कथनः
क्या योग को विद्यालयों में आवश्यक किया जाना चाहिए?
तर्कः
I. हाँ, यह शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बच्चों के समग्र विकास में मदद करेगा।
II. नहीं, माता-पिता अपने बच्चों के योग सीखने का विरोध करेंगे।
कथन के संदर्भ में कौन से तर्क सशक्त हैं?
Correct Answer: (4) केवल तर्क । हो सशक्त है
Solution:योग न सिर्फ बच्चों के शारीरिक विकास अपितु मानसिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतः केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।