कथनः
(i) ABC रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले सभी व्यंजनों में कुछ न कुछ भारतीय मसाले होते हैं।
(ii) इस रेस्टोरेंट में कुछ अमेरिकी और फ्रांसीसी व्यंजन भी परोसे जाते हैं।
(iii) इस रेस्टोरेंट में कुछ सॉफ्ट ड्रिंक परोसे जाते हैं, परंतु कोई मिल्कशेक नहीं परोसा जाता है।
निष्कर्षः
(i) ABC रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले अमेरिकी व्यंजनों में भारतीय व्यंजनों की झलक दिखाई देती है।
(ii) ABC रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले फ्रेंच व्यंजनों में भी भारतीय मसाले भी डाले जाते हैं।
(iii) ABC रेस्टोरेंट में कुछ मिल्कशेक परोसे जाते हैं, परंतु कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं परोसा जाता है।
Correct Answer: (3) केवल निष्कर्ष (i) और (ii) पालन करते हैं।
Solution:दिए गए तीनों कथनों के अनुसार केवल निष्कर्ष (i) एंव (ii) कथन का पालन करता है।