Correct Answer: (b) बराक ओबामा
Solution:'दि ऑडेसिटी ऑफ होप' (The Audacity of Hope) वर्ष 2006 में प्रकाशित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लिखित द्वितीय पुस्तक है। 'Dreams From My Father' इनके द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक है। बराक ओबामा की तीसरी पुस्तक 'Of Thee I Sing: A Letter to my Daughters नवंबर, 2010 में प्रकाशित हुई थी।