पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-I (51 – 100 प्रश्न)

Total Questions: 50

1. निम्नलिखित संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने के बाद मध्य संख्या का मध्य अंक क्या होगा ? [आरआरबी महेन्द्रूघाट, पटना सीसी/ईसीआरसी/सीनियर क्लर्क परीक्षा 08.01.2006]

268, 197, 678, 129, 259

Correct Answer: (3) 5
Solution:268, 197, 678, 129, 259 अवरोही क्रम में सजाने पर

678, 268, 259, 197, 129

अतः मध्य संख्या = 259

एवं मध्य संख्या का मध्य अंक = 5

2. एक पंक्ति में प्रभात बायें छोर से 12 वाँ है जबकि प्रवीण दायें छोर से 20 वाँ है। दोनों व्यक्ति जब आपस में स्थान अदल-बदल लेते हैं तो प्रभात बायें छोर से 22 वाँ हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति है ? [आरआरबी भुवनेश्वर कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 05.02.2006]

Correct Answer: (3) 41
Solution:

3. एक लड़कियों की कतार में सीता बायीं से 8वीं तथा रीता दायें से 17वें है। दोनों द्वारा आपस में अपने स्थान परिवर्तन के बाद सीता का स्थान बायें से 14वां हो जाता है। कतार में कुल कितनी लड़कियाँ हैं? [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

Correct Answer: (4) इनमें से कोई नही
Solution:

4. किसी पंक्ति में पहले सिरे से A का स्थान 13 वां और दूसरे सिरे से 18 वां है तो पंक्ति में खड़े लड़कों की कुल संख्या कितनी है ? [आरआरबी मुम्बई टिकट कलेक्टर परीक्षा 24.09.2006]

Correct Answer: (3) 30
Solution:

5. 38 छात्रों की एक कक्षा में श्याम का क्रम ऊपर से 18वां है। उसका क्रम नीचे से कितना है ? [आरआरबी कोलकाता ईसीआरसी परीक्षा 09.12.2007]

Correct Answer: (1) 21वाँ
Solution:अभीष्ट क्रम = 38 - (18- 1) = 21 वाँ

6. किसी कक्षा के घोषित परिणामों में रेशमा ऊपर से 7 वें स्थान पर है, जबकि नीलम नीचे से 27 वें स्थान पर है। कक्षा में कितनी छात्राएँ हैं? [आरआरबी भोपाल गुड्स गार्ड परीक्षा 19.07.2009]

Correct Answer: (3) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Solution:प्रश्न में दिए गए आँकड़ों से सही उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता।

7. प्रदुमन, जानकी से बड़ा है; श्रेष्ठा, क्षमा से बड़ी है; रवीन्द्र, श्रेष्ठा के जितना बड़ा नहीं है परंतु जानकी से बड़ा है। क्षमा, जानकी जितनी बड़ी नहीं है, तो इनमें सबसे छोटा/छोटी कौन है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 30.08.2009]

Correct Answer: (4) क्षमा
Solution:प्रदुमन > श्रेष्ठा > रवीन्द्र > जानकी > क्षमा अतः सबसे छोटी क्षमा है।

8. संख्या 57683421 में इस प्रकार के कितने अंक हैं, जिनमें प्रत्येक अंक संख्या के आरंभ से उतना ही दूर हैं जितना वे तब भी दूर होंगे जब उन्हें संख्या के मध्य अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा ? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 30.08.2009]

Correct Answer: (4) तीन से अधिक
Solution:संख्या ⇒ 57683421 अवरोही क्रम में ⇒ 87654321

9. नीचे दिये गये अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में आपके बायें से 17वां अक्षर के दायें 5वां अक्षर कौन-सा होगा?

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R  T U V W X Y Z

Correct Answer: (1) V
Solution:

10. अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में दाहिने से 23वें एवं बाएँ से 14वें अक्षर के बीच में कौन-सा अक्षर होगा? [आरआरबी बंगलौर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 24.01.2010]

Correct Answer: (2) I
Solution: