पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-I (51 – 100 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. यदि दी गई श्रृंखला के दूसरे आधे भाग को उल्टा कर दिया जाए, तो दाएँ से नौंवे पद की बाईं ओर पाँचवाँ पद कौन-सा होगा? [RRB सहायक लोको पायलट (ALP)/टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 31.08.2018 द्वितीय पाली]

9$YX8N6OLBUJZT@1QFD%

Correct Answer: (3) 6
Solution:श्रृंखला में 20 तत्त्व हैं।

दाएँ से नौवें पद की बायीं ओर पाँचवें पद का अर्थ हुआ दाएँ से 14 वाँ पद अर्थात्, 20-14+1 = बाएँ से 7 वाँ पद। बाएँ से 7वाँ पद ⇒ 6

42. शब्द ACCUMUATES, में, यदि पहले अक्षर को दूसरे के साथ, तीसरे को चौथे के साथ, पांचवें को छठे के साथ, सातवें को आठवें के साथ और नौवें को दसवें के साथ बदला जाता है तो बाएँ से छठां अक्षर कौन-सा होगा : [RRB सहायक लोको पायलट (ALP)/ टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 31.08.2018 द्वितीय पाली]

Correct Answer: (3) M
Solution:

43. रमेश से दिनेश बड़ा है। दिनेश से बोमन छोटा है। इन सब में सबसे छोटा कौन है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.03.2016 द्वितीय पाली ]

(A) रमेश

(B) दिनेश

(C) बोमन

(D) पता नहीं लगा सकते हैं?

Correct Answer: (3) D
Solution:दिनेश > रमेश

बोमन < दिनेश

अतः दोनों से हम यह ज्ञात नहीं कर सकते हैं कि रमेश व बोमन में कौन छोटा है क्योंकि रमेश और बोमन के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है।

44. 26 छात्रों की कक्षा में सेमुअल सबसे छोटा में 8वाँ है यदि कक्षा में सबसे लंबे से उसकी तुलना की जाए, तब उसकी स्थिति क्या होगी? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) 8

(B) 18

(C) 19

(D) 17

Correct Answer: (2) C
Solution:

∴ कक्षा में लंबे के सापेक्ष उसकी स्थिति (268) + 1 = 19

45. मोहन लंबा है रोहन से परंतु फरहान से छोटा है। कानन छोटा है मोहन से परंतु रोहन से लंबा है। शंकर लंबा है रोहन तथा फरहान से। उन सभी में सबसे लंबा कौन है? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (प्रथम पाली)]

(A) मोहन

(B) फरहान

(C) शंकर

(D) कानन

Correct Answer: (2) C
Solution:फरहान > मोहन > रोहन

मोहन > कानन > रोहन

शंकर > फरहान > रोहन

अब, शंकर > फरहान > मोहन > कानन > रोहन

स्पष्टतः, शंकर सबसे लंबा है।

46. काउंटर से कतार में करण का क्रमांक बारहवां है, करण व सुनील के बीच में पाँच व्यक्ति हैं, कतार में सुनील का कौन-सा क्रमांक है? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.03.2016 (तृतीय पाली)]

(A) 19

(B) 18

(C) 20

(D) 17

Correct Answer: (3) B
Solution:

सुनील सुनील का स्थान = (11 + 1 + 5 + 1) = 18

47. कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं: [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 30.03.2016 (तृतीय पाली)]

कथन

1. X 7 मीटर लम्बा है, Y आधा तथा Z, X की ऊँचाई का तीन गुना है।

2. P. Z से लम्बा है परंतु A तथा B से छोटा है।

निष्कर्ष

I. उनमें सबसे लम्बा B है।

II. X, Y तथा Z की औसत ऊँचाई 10 मीटर है।

ज्ञात कीजिए कि दिए गए कथनों से कौन-सा निष्कर्ष न्यायसंगत ढंग से निकलता है :

(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है

(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है

(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं

(D) न तो I न ही II निकलता है

Correct Answer: (2) D
Solution:X = 7 मीटर

Y = 7/2 मीटर

Z = 21 मीटर

A, B > P > Z

या तो A या B सबसे लम्बा है।

X. Y तथा Z की औसत ऊँचाई 10 मीटर से अधिक है।

अतः, न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II निकलता है।

48. दिए गए कथनों को पढ़िए तथा उपयुक्त उत्तर विकल्प का चयन कीजिए : [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (द्वितीय पाली)]

कथन

I. V, A से छोटा नहीं है

II. D, V से छोटा है

III. A, D से छोटा है

Correct Answer: (2) A छोटा है V तथा D से
Solution:V > A

V>D

D>A

अत:, V > D > A

49. इन सभी में सबसे छोटा कौन है? [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 18.01.2017 (प्रथम पाली)]

योगेश अल्पेश से लंबा किंतु धर्मेश से छोटा है। सुरेश राजेश से छोटा है। हरीश अल्पेश जितना लंबा नहीं हैं रमेश धर्मेश से लंबा किंतु सुरेश से छोटा है।

Correct Answer: (1) हरीश
Solution:हरीश उन सभी में सबसे छोटा है।

धर्मेश > योगेश > अल्पेश

राजेश > सुरेश

अल्पेश > हरीश

सुरेश > रमेश > धर्मेश

अब,

राजेश > सुरेश > रमेश > धर्मेश> योगेश > अल्पेश > हरीश

50. ऊँचाई के अनुसार कौन बीच में है? [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 18.01.2017 (प्रथम पाली)]

योगेश अल्पेश से लंबा किंतु धर्मेश से छोटा है। सुरेश राजेश से छोटा है। हरीश अल्पेश जितना लंबा नहीं हैं रमेश धर्मेश से लंबा किंतु सुरेश से छोटा है।

Correct Answer: (1) धर्मेश
Solution:धर्मेश मध्य में आता है।

धर्मेश > योगेश > अल्पेश

राजेश > सुरेश

अल्पेश > हरीश

सुरेश > रमेश > धर्मेश

अब,

राजेश > सुरेश > रमेश > धर्मेश> योगेश > अल्पेश > हरीश