नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिये दी गयी जानकारी पढ़ियेः
(I) छः दोस्त अ, ब, स, द, य और फ दो पंक्तियों में बैठे हैं। जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों पर वे एक-दूसरे के आमने-सामने तीन-तीन की दो पंक्तियों में बैठे हैं।
(II) अ किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है।
(III)स, ब, के बायीं ओर दूसरा है।
(IV)द, अ का पड़ोसी है और स के तिरछे रूप से सामने बैठा है।
(V) ब, य का पड़ोसी है।
(VI) फ, अ के तुरंत दाहिनी ओर बैठा है।