दी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
आठ मित्र M, N, O, P, Q, R, S एवं T वृत्ताकार मेज के चारों तरफ बाहर की ओर मुंह किए बैठे हैं (जरूरी नहीं की उसी क्रम में) इस तरह से कि उनमें से प्रत्येक के बीच समान दूरी है। इनमें से 5 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। कोई भी दो महिला एक-साथ नहीं बैठी हैं।
(i) M, जो की पुरुष है, S के विपरीत बैठा है।
(ii) T और N पड़ोसी हैं।
(iii) N, O के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है जो एक महिला है।
(iv) M, ना तो O का पड़ोसी है ना तो N का पड़ोसी है।
(v) एक व्यक्ति S और N के बीच में बैठा है।
(vi) P, M की पड़ोसी नहीं है लेकिन R के विपरीत बैठी है।