पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (101–150 प्रश्न)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 द्वितीय पाली]

निम्नलिखित जानकारी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

अनीता, बिनीता, सिंडी, दीपक, आइंस्टीन, फिरोज और जॉर्ज एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठे हैं। फिरोज, आइंस्टीन के तुरंत दाएं है। आइंस्टीन, जॉर्ज के दाएं चौथा है। सिंडी, बिनीता और दीपक की पड़ोसी है। दीपक के बाएं तीसरा व्यक्ति पंक्ति के एक छोर पर है।

(A) आइंस्टीन, दीपक के तुरंत बाएं है।

(B) अनीता पंक्ति के किसी एक छोर पर है।

(C) जॉर्ज, बिनीता के तुरंत बाएं है।

(D) फिरोज, दीपक के दाएं दूसरा है।

Correct Answer: (4) A
Solution:

विकल्प (A) गलत है।

आइंस्टीन, दीपक के दाएं बैठा है।

12. A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। S और Z केंद्र में है। A और P अंत में है। A के बाएं तरफ R बैठा है, तो P के दाएं कौन है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 तृतीय पाली]

(A) A

(B) X

(C) S

(D) Z

Correct Answer: (3) B
Solution:

13. A, B, C, D और E एक बैंच पर बैठे हुए हैं। B के बगल में A बैठा है, D के बगल में C बैठा है, E के साथ D नहीं बैठा है जो बेंच के बाएँ किनारे पर है। C बाएँ छोर से दूसरे स्थान पर है। B और E के दाएँ A है। A और C एक साथ बैठे हैं तो A किस स्थान पर बैठा है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 तृतीय पाली]

(A) B और D के बीच में

(B) B और C के बीच में

(C) E और D के बीच में

(D) C और E के बीच में

Correct Answer: (2) B
Solution:

इस प्रकार A, B और C के बीच में बैठा है।

14. मोहित के पड़ोसी कौन हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.05.2016 प्रथम पाली]

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

छह सहयोगी एक वृत्त में बैठे हैं और वृत्त के केंद्र की ओर चेहरा किया है। डेलनाज, प्रेमजीत और तोशी के बीच है। प्रिया, मोहित और लियोनार्डों के बीच है। प्रेमजीत और मोहित एक दूसरे के विपरीत हैं।

(A) प्रेमजीत और डेलनाज

(B) डेलनाज और प्रिया

(C) प्रिया और तोशी

(D) लियोनार्डों और प्रिया

Correct Answer: (3) C
Solution:

उपरोक्त चार्ट के अनुसार प्रिया, और तोशी, मोहित के पड़ोसी हैं।

15. तोशी के ठीक दाएं कौन हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.05.2016 प्रथम पाली]

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

छह सहयोगी एक वृत्त में बैठे हैं और वृत्त के केंद्र की ओर चेहरा किया है। डेलनाज, प्रेमजीत और तोशी के बीच है। प्रिया, मोहित और लियोनार्डों के बीच है। प्रेमजीत और मोहित एक दूसरे के विपरीत हैं।

(A) डेलनाज

(B) लियोनार्डो

(C) प्रेमजीत

(D) प्रिया

Correct Answer: (3) A
Solution:

उपरोक्त चार्ट के अनुसार डेलनाज, तोशी के बिल्कुल दाएं है।

16. प्रिया के सामने कौन बैठा है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.05.2016 प्रथम पाली]

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

छह सहयोगी एक वृत्त में बैठे हैं और वृत्त के केंद्र की ओर चेहरा किया है। डेलनाज, प्रेमजीत और तोशी के बीच है। प्रिया, मोहित और लियोनार्डों के बीच है। प्रेमजीत और मोहित एक दूसरे के विपरीत हैं।

(A) प्रेमजीत

(B) डेलनाज

(C) तोशी

(D) लियोनार्डो

Correct Answer: (2) B
Solution:

उपरोक्त चार्ट के अनुसार प्रिया के सामने डेलनाज बैठा है।

17. पंक्ति में अल्फा का स्थान क्या है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.05.2016 प्रथम पाली ]

दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, एप्सिलॉन, जेटा और म्यू एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हैं:

जेटा, एप्सिलॉन के तुरंत दाएँ हैं। एप्सिलॉन, म्यू के दाएँ चौथा है। गामा, बीटा और डेल्टा का पड़ोसी है। डेल्टा के बाएँ तीसरा व्यक्ति पंक्ति के एक छोर पर है।

(A) एप्सिलॉन और डेल्टा के बीच में

(B) बाएँ छोर पर

(C) बीच में

(D) दाएँ छोर पर

Correct Answer: (4) D

18. बीटा के पड़ोसी कौन हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.05.2016 प्रथम पाली ]

दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, एप्सिलॉन, जेटा और म्यू एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हैं:

जेटा, एप्सिलॉन के तुरंत दाएँ हैं। एप्सिलॉन, म्यू के दाएँ चौथा है। गामा, बीटा और डेल्टा का पड़ोसी है। डेल्टा के बाएँ तीसरा व्यक्ति पंक्ति के एक छोर पर है।

(A) गामा और डेल्टा

(B) गामा और म्यू

(C) म्यू और जेटा

(D) गामा और एप्सिलॉन

Correct Answer: (2) B

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.05.2016 प्रथम पाली ]

दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, एप्सिलॉन, जेटा और म्यू एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हैं:

जेटा, एप्सिलॉन के तुरंत दाएँ हैं। एप्सिलॉन, म्यू के दाएँ चौथा है। गामा, बीटा और डेल्टा का पड़ोसी है। डेल्टा के बाएँ तीसरा व्यक्ति पंक्ति के एक छोर पर है।

(A) एप्सिलॉन, डेल्टा के तुरंत बाएँ है।

(B) अल्फा पंक्ति के किसी एक छोर पर है।

(C) म्यू, बीटा के तुरंत बाएँ है।

(D) जेटा, डेल्टा के दाएँ दूसरा है।

Correct Answer: (1) A

20. निम्न में से कौन प्रतीक के पड़ोसी हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.05.2016 तृतीय पाली]

दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

छह मित्र प्रतीक, निखिल, राहुल, सचिन, तुषार और अर्नव एक षट्‌कोणीय टेबल के प्रत्येक किनारे पर षट्‌कोणीय टेबल के केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। प्रतीक, अर्नव के बाएँ दूसरा है। निखिल, राहुल और सचिन का पड़ोसी है। तुषार, सचिन के बाएँ दूसरा है।

(A) अर्नव और प्रतीक

(B) तुषार और राहुल

(C) अर्नव और राहुल

(D) तुषार और अर्नव

Correct Answer: (2) B