चार खिलाड़ी - अजय, बाबू, चन्दू एवं देवी- चार पृथक कैम्पसाइट E, F, G एवं H जो की आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हों, पर कैम्प कर रहे हैं। कैम्पसाइट्स चार पृथक झीलों - I, J, K एवं L पर स्थित हैं जो कि आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हों एवं जो चार पृथक राज्यों मध्यप्रदेश, नगालैण्ड, उड़ीसा एवं पंजाब में हैं एवं आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हों।
I. बाबू झील K पर कैम्प कर रहा है।
II. H कैम्पसाइट झील J पर है जो कि नगालैण्ड में स्थित है।
III. झील I में खिलाड़ी पंजाब का निवासी है एवं केवल उसी राज्य में कैम्प करता है।
IV. देवी कैम्पसाइट F पर है।
V. अजय उडीसा में कैम्प कर रहा है।