Correct Answer: (d) आण्विक द्रव्यमान
Solution:आण्विक द्रव्यमान (Molecular mass)। किसी तत्व के परमाणुओं का औसत वजन उसका परमाणु द्रव्यमान होता है, जिसे परमाणु द्रव्यमान इकाइयों (amu, जिसे डाल्टन, Da भी कहा जाता है) में मापा जाता है। किसी पदार्थ के सूत्र द्रव्यमान को आयनिक यौगिक में घटक परमाणुओं के परमाणु द्रव्यमान के योग के रूप में परिभाषित किया गया है। एक मोल को पदार्थ की उस मात्रा के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसमें उतनी ही प्राथमिक इकाइयाँ (परमाणु, अणु, आयन, इलेक्ट्रॉन, रेडिकल, आदि) होती हैं जितनी 12 ग्राम कार्बन 12 में परमाणु होते हैं (N = 6.023 × 10²³आवोगाद्रो की संख्या)।