Correct Answer: (c) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Solution:डब्ल्यू, बी. सी. (श्वेत रक्त कणिकाएं) विशेष रुधिर कणिकाएं होती हैं, जो कि शरीर के किसी रोग से संक्रमित होने पर उस विशेष संक्रमित स्थल पर पहुंच कर हानिकारक जीवाणुओं (Bacteria), विषाणुओं (Viruses) कवकों (Fungi) इत्यादि का भक्षण करके शरीर को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा ये शरीर के प्रतिरक्षण, एलर्जी तथा अति संवेदनशीलता (Hypersensitivity) की स्थिति में महत्वपूर्ण कार्य करती हैं।