Correct Answer: (c) नौका-तटिनी
Solution:मीन-शफरी, खग-परिन्दा, पति-वल्लभ पर्याय की दृष्टि से सही सुमेलित हैं, जबकि 'नौका' नाव का तथा 'तटिनी' नदी का पर्याय है। बेड़ा, जलपात्र, जलयान, नैया, डोंगी, पतंग, तरी इत्यादि 'नाव' के अन्य पर्याय हैं। सरिता, कूलंकषा, तरंगिणी, निर्झरिणी, निम्नगा, आपगा, तटिनी, शैलजा, वाहिनी इत्यादि 'नदी' के अन्य पर्याय हैं।