☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (भाग-II)
📆 November 1, 2024
Total Questions: 30
1.
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 3 दिसंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Correct Answer:
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Solution:
वर्ष 1936 में भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना की गई थी। पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था। यह उत्तराखंड के नैनीताल तथा पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है। बाघ परियोजना पहल के तहत आने वाला यह पहला राष्ट्रीय पार्क था।
2.
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के कुछ प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों जैसे नागरहोल और बांदीपुर में संरक्षित घरेलू मवेशियों का निकटतम जंगली रिश्तेदार है?
[CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (I-पाली)]
(a) एशियाई भैंस
(b) लाल एंगस
(c) नीलगाय
(d) गौर
Correct Answer:
(d) गौर
Solution:
भारतीय बाइसन या गौर भारत में पाए जाने वाले जंगली मवेशियों की प्रजाति है। यह प्रजाति संरक्षित है और भारत के कई राष्ट्रीय उद्यानों में पाई जाती है, जिनमें कर्नाटक में नागरहोल और बांदीपुर भी शामिल हैं।
3.
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता सही नहीं है?
[C.P.O.S.I. (T-I) 10 नवंबर, 2022 (II-पाली)]
(a) इन वनों में पेड़ों की ऊंचाई 60 मी. या इससे अधिक होती है।
(b) इन वनों में वर्ष में लगभग 100 सेमी. वर्षा होती है।
(c) ये वन अच्छी तरह से स्तरीकृत होते हैं।
(d) ये उष्ण और आर्द्र क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
Correct Answer:
(b) इन वनों में वर्ष में लगभग 100 सेमी. वर्षा होती है।
Solution:
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों को उष्णकटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। ये घने वन भूमध्य रेखा एवं उष्णकटिबंध के पास पाए जाते हैं। इन वनों में वर्ष में सामान्यतः 200 सेमी. से अधिक वर्षा होती है। अन्य तीनों विकल्प उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों के संबंध में सही हैं। इन वनों में मुख्यतः रोजवुड, आबनूस, महोगनी आदि के वृक्ष पाए जाते हैं।
4.
भारत में चीतों की पुनःस्थापना के लिए कार्य योजना' (Action plan for introduction of the Cheetah in India) के पहले चरण में, सितंबर 2022 में, मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में ....... छोड़े गए हैं।
[CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (I-पाली)]
(a) 10 चीते
(b) 8 चीते
(c) 12 चीते
(d) 6 चीते
Correct Answer:
(b) 8 चीते
Solution:
सितंबर, 2022 में मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को छोड़ा गया था। इसके पश्चात फरवरी, 2023 में 12 अन्य चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया।
5.
गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
[CGL (T-I) 26 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]
(a) बिहार
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तराखंड
Correct Answer:
(c) पश्चिम बंगाल
Solution:
गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल प्रांत के जलपाईगुड़ी जिले में स्थित है।
6.
प्रसिद्ध नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
[MTS (T-I) 15 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Correct Answer:
(a) आंध्र प्रदेश
Solution:
नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य भारत के आंध्र प्रदेश में नेलापट्टू गांव के पास स्थित है। इसका क्षेत्रफल लगभग 458.92 हेक्टेयर है।
7.
निम्नलिखित में से किसे वन्य घुड़खर अभयारण्य (Wild Ass Sanctuary) घोषित किया गया है?
[CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (III-पाली)]
(a) सुंदरबन
(b) लद्दाख
(c) स्पीति घाटी
(d) कच्छ का रण
Correct Answer:
(d) कच्छ का रण
Solution:
कच्छ का रण अभयारण्य को वन्य घुड़खर अभयारण्य घोषित किया गया है। यह अभयारण्य गुजरात राज्य में स्थित है।
8.
पारितंत्र में विभिन्न स्तरों पर रहने वाली विभिन्न प्रजातियों के ऊर्ध्वाधर वितरण को ....... कहा जाता है।
[C.P.O.S.I. (T-I) 10 नवंबर, 2022 (II-पाली)]
(a) उपशाखन
(b) समूहीकरण
(c) स्तर-विन्यास
(d) समतलन
Correct Answer:
(c) स्तर-विन्यास
Solution:
पारितंत्र में विभिन्न स्तरों पर विभिन्न प्रजातियों के ऊर्ध्वाधर वितरण को स्तर-विन्यास कहते हैं। उदाहरणार्थ-एक जंगल में वृक्ष सर्वोपरि ऊर्ध्वाधर स्तर, झाड़ियां द्वितीयक स्तर तथा जड़ी-बूटियां एवं घास निचले (धरातलीय) स्तर पर निवास करती हैं।
9.
पारिस्थितिकी में ....... को जैवभार प्रति इकाई क्षेत्रफल को वन पारिस्थितिकी तंत्र की आयु से विभाजित करके निर्धारित किया जाता है।
[C.P.O.S.I. (T-I) 09 नवंबर, 2022 (I-पाली)]
(a) जैवभार उत्पादकता
(b) जैवभार आकार
(c) जैवभार घनत्व
(d) जैवभार ऊर्जा प्रवाह
Correct Answer:
(a) जैवभार उत्पादकता
Solution:
पारिस्थितिकी में 'जैवभार उत्पादकता' को जैवभार प्रति इकाई क्षेत्रफल को वन पारिस्थितिकी तंत्र की आयु से विभाजित करके निर्धारित किया जाता है।
10.
संपारिस्थितिकी को निम्नलिखित में से किस रूप में परिभाषित किया जा सकता है?
[CGL (T-I) 13 दिसंबर, 2022 (I-पाली)]
(a) विज्ञान की एक शाखा, जो दो प्रजातियों के अंतर्संबंध से संबंधित होती है।
(b) विज्ञान की एक शाखा, जो संपूर्ण बायोम के अंतर्संबंध से संबंधित होती है।
(c) विज्ञान की एक शाखा, जो व्यष्टिगत प्रजातियों के इनके पर्यावरण के साथ अंतर्संबंध से संबंधित होती है।
(d) पारिस्थितिकी की एक शाखा, जो पारिस्थितिक समुदायों की संरचना, विकास और वितरण से संबंधित है।
Correct Answer:
(d) पारिस्थितिकी की एक शाखा, जो पारिस्थितिक समुदायों की संरचना, विकास और वितरण से संबंधित है।
Solution:
पारिस्थितिकी की वह शाखा, जो पारिस्थितिक समुदायों की संरचना, विकास और वितरण से संबंधित होती है, संपारिस्थितिकी कहलाती है।
Submit Quiz
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-4
Computer and Information Technology-part (1)
Nuclear physics-part (2)
Optics part (1)