Correct Answer: (c) केंद्रीय भूजल प्राधिकरण
Note: केंद्रीय भूजल प्राधिकरण का गठन पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 3(3) के तहत किया गया था। इसका उद्देश्य देश में भू-जल संसाधनों के विकास एवं प्रबंधन को विनियमित एवं नियंत्रित करना है। इसके अंतर्गत इस संगठन का दायित्व आर्थिक एवं पारिस्थितिक दक्षता के सिद्धांतों के आधार पर भारत के भूजल संसाधनों की खोज, मूल्यांकन, संरक्षण, वृद्धि, प्रदूषण से सुरक्षा और वितरण सहित वैज्ञानिक एवं सतत विकास तथा प्रबंधन हेतु प्रौद्योगिकियों का विकास एवं प्रसार, निगरानी तथा लागू करने के लिए इक्विटी इकट्ठा करना है।