Correct Answer: (b) घास-बकरा-आदमी
Note: प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में घास, बकरा, आदमी ही खाद्य श्रृंखला को सही रूप में प्रतिबिंबित करता है। खाद्य श्रृंखला का क्रम क्रमशः उत्पादक, प्राथमिक उपभोक्ता, द्वितीयक उपभोक्ता तथा तृतीयक उपभोक्ता होता है। इसमें घास उत्पादक, बकरा उपभोक्ता तथा आदमी द्वितीयक उपभोक्ता है।