☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
पारिस्थितिकी
📆 December 3, 2024
पारिस्थितिकी
Total Questions: 80
61.
निम्नलिखित वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]
(a) बबूल
(b) अमलतास
(c) नीम
(d) यूकेलिप्टस
Correct Answer:
(d) यूकेलिप्टस
Solution:
यूकेलिप्टस को उसकी अत्यधिक जल ग्रहण शक्ति के कारण पर्यावरण शत्रु के रूप में घोषित किया गया है। इसको जिस स्थान पर लगाया जाता है, वहां की मिट्टी का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है।
62.
स्वच्छ जल समुदाय में 'लैन्टिक आवास' का उदाहरण है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]
(a) तालाब एवं दलदल
(b) झरना एवं नदी
c) तालाब एवं नदी
(d) उपर्युक्त सभी
Correct Answer:
(a) तालाब एवं दलदल
Solution:
स्थिर जल के आवास लैन्टिक आवास के अंतर्गत आते हैं, जैसे- आर्द्रभूमि, तालाब, झील, जलाशय इत्यादि।
63.
वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिक तंत्रों के मध्य सीमा रेखा अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है -
[M.P.P.C.S.(Pre) 2022]
(a) इकोस्फीयर
(b) इकोबाउन्ड्री
(c) इकोट्विन
(d) इकोटोन
Correct Answer:
(d) इकोटोन
Solution:
इकोटोन दो अलग-अलग प्रकार के समुदायों को अलग करने वाली वनस्पति का क्षेत्र है। इसे संक्रमण क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। उदाहरण- वनों और घास के मैदानों को जोड़ने वाला क्षेत्र या मैदानी क्षेत्रों के बीच चलने वाली एक धारा। इस क्षेत्र की वनस्पति अत्यधिक विशिष्ट है। क्षेत्र संकीर्ण या चौड़ा हो सकता है।
64.
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है-
[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]
(a) इकोटाइप
(b) इकेड
(c) इकोस्फीयर
(d) इकोटोन
Correct Answer:
(d) इकोटोन
Solution:
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रमण क्षेत्र इकोटोन कहलाता है।
65.
दो जैविक समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है-
[Uttarakhand P.C.S.(Pre) 2021]
(a) इकोसिस्टम
(b) इकोटोन
(c) इकैड
(d) इको-बैरियर
Correct Answer:
(b) इकोटोन
Solution:
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रमण क्षेत्र इकोटोन कहलाता है।
66.
लोटिक पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण है -
[U.P.P.C.S.(Pre) 2023]
(a) तालाब
(b) दलदल
(c) नदी
(d) धसाउ क्षेत्र (मार्शी एरिया)
Correct Answer:
(c) नदी
Solution:
लोटिक - पारिस्थितिक तंत्र किसी भी प्रकार का गतिमान जल हो सकता है; जैसे कि नदी, स्प्रिंग, चैनल या स्ट्रीम, क्रीक इत्यादि। एक लोटिक पारिस्थितिकी तंत्र में पानी के स्रोत से मुंह तक वायुमंडलीय गैसें, मैलापन (Turbidity), अनुदैर्ध्य तापमान उन्नयन और घुलनशील पदार्थ मिश्रित होते हैं।
67.
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र निम्नांकित में से कौन है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]
(a) मरुस्थल
(b) पर्वत
(c) महासागर
(d) वन
Correct Answer:
(c) महासागर
Solution:
प्रश्नगत विकल्पों में सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र महासागर है।
68.
सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है-
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]
(a) वन
(b) घास के मैदान
(b) घास के मैदान
(d) महासागर
Correct Answer:
(d) महासागर
Solution:
प्रश्नगत विकल्पों में सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र महासागर है।
69.
पारितंत्रों की घटती उत्पादकता के क्रम में उनका निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?
[I.A.S. (Pre) 2013 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]
(a) महासागर, झील, घास स्थल, मैंग्रोव
(b) मैंग्रोव, महासागर, घास स्थल, झील
(c) मैंग्रोव, घास स्थल, झील, महासागर
(d) महासागर, मैंग्रोव, झील, घास स्थल
Correct Answer:
(c) मैंग्रोव, घास स्थल, झील, महासागर
Solution:
पारितंत्रों की घटती उत्पादकता के क्रम में उनका सही अनुक्रम है- मैंग्रोव, घास स्थल, झील, महासागर।
70.
निम्न में से किसने सर्वप्रथम 'गहन पारिस्थितिकी' (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]
(a) ई.पी. ओडम ने
(b) सी. रौनकियर ने
(c) एफ.ई. क्लीमेंट्स ने
(d) अर्नीज नेस ने
Correct Answer:
(d) अर्नीज नेस ने
Solution:
अर्नीज नेस ने वर्ष 1973 में सर्वप्रथम 'गहन पारिस्थितिकी' शब्द का प्रयोग किया था।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (1)
Space Part-3
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-2
Electric current – part (2)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)