Correct Answer: (c) महोबा से
Solution:आल्हा और ऊदल महोबा से संबंधित थे। ये चंदेल शासक परमार्दिदेव (परमल) (1165-1203 ई.) के सेनानायक थे, जो 1182 ई. में पृथ्वीराज चौहान के आक्रमण का डटकर सामना करने के बाद वीरगति को प्राप्त हुए। चंदेलों एवं चौहानों के इस संघर्ष का वर्णन चंदबरदाई कृत 'पृथ्वीराज रासो' एवं जगनिक कृत परमाल रासो के 'आल्हाखंड' से प्राप्त होता है।