Correct Answer: (c) यह दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है
Solution:प्रकाश एक प्रकार की विद्युत-चुंबकीय ऊर्जा है। किसी माध्यम में प्रकाश का वेग उस माध्यम के प्रकाशिक घनत्व (Optical density) पर निर्भर करता है, जो कि माध्यम के भौतिक घनत्व (Physical density) से भिन्न होता है। किसी माध्यम का प्रकाशिक घनत्व जितना अधिक होगा, उसमें प्रकाश का वेग उतना ही कम होगा। किसी माध्यम का अपवर्तनांक (Refractive index) उसके प्रकाशिक घनत्व का संकेतक होता है। वायु का प्रकाशिक घनत्व उसके ताप, दाब और आर्द्रता (Humidity) पर निर्भर नहीं करता या नगण्य रूप से प्रभावित होता हैं। अतः वायु में प्रकाश का वेग वायु दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है।