कथन (A) : हीरा अपने ही आकार के अनुकारी कांच से अधिक झिलमिलाता है।
कारण (R) : हीरे का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से कम होता है।
उपर्युक्त दोनों क्क्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
Note: हीरे की झिलमिलाहट अधिक अपवर्तनांक (µ = 2.42) के कारण होती है। परिणामस्वरूप इसका क्रांतिक कोण कम हो जाता है तथा इसके विभिन्न बिंदुओं से प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन हो जाता है। यही कारण है कि हीरा अपने ही आकार के अनुकारी कांच से अधिक झिलमिलाता है। जबकि कांच का अपवर्तनांक µ = 1.51 होता है। इस प्रकार कथन (A) सही है, जबकि कारण (R) गलत है।