☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
प्रत्यय
📆 March 29, 2025
परिभाषा
Total Questions: 50
21.
निम्नलिखित में से किस शब्द में 'एरा' प्रत्यय नहीं है?
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस), परीक्षा, 2024]
(a) घनेरा
(b) ममेरा
(c) सवेरा
(d) विकल्पों में से कोई नहीं
Correct Answer:
(d) विकल्पों में से कोई नहीं
Solution:
ममेरा, सवेरा तथा घनेरा सभी शब्दों में 'एरा' प्रत्यय है। अतः विकल्पों में से ऐसा कोई शब्द नहीं है, जिसमें 'एरा' प्रत्यय नहीं है।
22.
'कहावत' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II परीक्षा, 2016]
(a) हावत
(b) वत
(c) कह
(d) आवत
Correct Answer:
(d) आवत
Solution:
कहावत शब्द में आवत प्रत्यय जोड़ा गया है। कहावत शब्द का सन्धि विच्छेद 'कह + आवत' होगा।
23.
'राखनहार' शब्द में निम्नलिखित में से कौन-से प्रकार का प्रत्यय है?
[V.D.O. परीक्षा, 2023]
(a) तद्धित प्रत्यय
(b) क्रिया प्रत्यय
(c) कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय
(d) कृदन्त प्रत्यय
Correct Answer:
(d) कृदन्त प्रत्यय
Solution:
'हार' कृत् प्रत्यय जुड़ने से 'राखनहार' शब्द बनता है, जो 'कृदन्त प्रत्यय' का उदाहरण है।
24.
निम्नलिखित पद में कौन-सा पद 'वैया' प्रत्यय लगाने से बना है?
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन) परीक्षा, 2016]
(a) रखैया
(b) डटैया
(c) खवैया
(d) बचैया
Correct Answer:
(c) खवैया
Solution:
'वैया' प्रत्यय लगाने से बने शब्द हैं-खवैया, गवैया इत्यादि। ऐया प्रत्यय से बनने वाले शब्द हैं-रखैया, बचैया, डटैया।
25.
सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए।
[UPSSSC कनिष्ठ सहायक (सा.च.) परीक्षा, 2016 (II)]
(a) अवना, खायी, या
(b) वना, आई, इया
(c) आवना, ई, या
(d) आवना, आई, इया
Correct Answer:
(d) आवना, आई, इया
Solution:
'सुहावना, लिखाई एवं छलिया' में प्रयुक्त प्रत्यय क्रमशः आवना, आई और इया हैं।
26.
निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी 'कृदन्त' बताइए।
[Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2016]
(a) रेंगत मनखे
(b) दऊड़
(c) पढ़िस
(d) खाबो
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) रेंगत मनखे
Solution:
छत्तीसगढ़ी 'कृदन्त' रेंगत मनखे है। इसका प्रयोग इस वाक्य से देखा जा सकता है- रद्दा रेंगत मनखे मन ला मार पीट दें थे।
27.
निम्न में से कौन-सा 'लुटेरा' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
[UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015]
(a) एरा
(b) रा
(c) आ
(d) इरा
Correct Answer:
(a) एरा
Solution:
कमेरा, चितेरा, पथेरा, लुटेरा आदि में 'एरा' प्रत्यय लगा हुआ है। यह कर्तृवाचक संज्ञा बनाने वाला कृत् प्रत्यय है।
28.
इनमें से ....... कृदन्त है।
[दिल्ली केन्द्रीय विद्यालय (P.G.T.) परीक्षा, 2015]
(a) मिठाई
(b) लड़ाई
(c) दवाई
(d) ताई
Correct Answer:
(b) लड़ाई
Solution:
क्रिया (धातु) के पीछे (अन्त में) लगकर संज्ञा और विशेषण शब्दों की रचना करने वाले प्रत्ययों को 'कृत्' प्रत्यय कहते हैं और इनके मेल से बने शब्दों को 'कृदन्त' शब्द कहते हैं। 'लड़ाई' भाववाचक संज्ञा है, जिसमें 'लड़' धातु में 'कृत्' प्रत्यय 'आई' लगा है। इसी प्रकार 'जुताई', 'सुनाई', 'पढ़ाई' में क्रमशः 'जुत',' सुन' तथा 'पढ़' धातु में 'आई' नामक 'कृत्' प्रत्यय लगा है।
29.
'लिखावट' में प्रत्यय है-
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पॉली)]
(a) अट
(b) वट
(c) अवट
(d) आवट
Correct Answer:
(d) आवट
Solution:
'लिखावट' में आवट प्रत्यय है। भाववाचक कृदन्त संज्ञाओं की रचना धातु के मूल के अन्त में अ, अन्त, आव, आवा, आस, आवना, आवनी, आवट, आहट इत्यादि प्रत्ययों को जोड़ने से होती है।
30.
निम्नलिखित में से कौन तद्धित प्रत्यय वाला शब्द नहीं है-
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पॉली)]
(a) शिक्षक
(b) पौरुषेय
(c) मायावी
(d) सजावट
Correct Answer:
(a) शिक्षक
Solution:
'शिक्षक' शब्द शिक्ष धातु में 'अक' प्रत्यय लगाने से बना है, जिसमें कृत (कृदन्त) प्रत्यय है। अतः पौरुषेय, मायावी व सजावट में जहाँ तद्धित प्रत्यय है, वहीं शिक्षक में कृत् प्रत्यय है। वस्तुतः क्रिया या धातु के अन्त में लगने वाले प्रत्यय को कृत् प्रत्यय तथा संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के अन्त में लगने वाले प्रत्यय को 'तद्धित प्रत्यय' कहते हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Space Part-3
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Space Part-2
Optics part (2)
Optics part (3)