Solution:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड: यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक वैधानिक संगठन है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण अधिनियम हैं:1. जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974.
2. वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981,
3. वन संरक्षण अधिनियम, 1980,
4. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986,
5. सार्वजनिक देयता बीमा अधिनियम 1991,
6. जैविक विविधता अधिनियम, 2002,
7. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 19721
8. वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980,
9. भारतीय वन अधिनियम, 19271