प्रमुख योजनाएं (भाग-I)

Total Questions: 50

1. भारत सरकार के निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी उन्मूलन रणनीति के एक भाग के रूप में संपर्कविहीन बसावटों को संपर्कता प्रदान करना है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
Solution:वर्ष 2000 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई, जिसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन रणनीति के एक भाग के रूप में संपर्कविहीन बसावटों को संपर्कता प्रदान करना है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई), 2016 के उद्देश्य का सबसे अच्छा वर्णन करता है? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) नए रोजगार सृजित करने के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करना
Solution:वर्ष 2016 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य है-नए रोजगार सृजित करने के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करना।

3. केंद्रीय बजट 2023-24 में, भारत सरकार ने ....... योजना के तहत 500 नए 'अपशिष्ट से आमदनी' संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) गोबरधन
Solution:बजट 2023-24 में, भारत सरकार ने 'गोबरधन' योजना के तहत 500 नए 'अपशिष्ट से आमदनी' संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया था। ध्यातव्य है कि बजट 2018-19 में इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य गांवों को स्वच्छ बनाना एवं पशुओं और अन्य प्रकार के जैविक अपशिष्ट से अतिरिक्त आय तथा ऊर्जा उत्पन्न करना है।

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना, 2019 के उद्देश्य का सबसे अच्छा वर्णन करता है? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन प्रदान करना
Solution:वर्ष 2019 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना शुरू की गई थी। ध्यातव्य है कि यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने हेतु शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक अभिदाता को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद प्रति महीने न्यूनतम 3,000 रुपये की निश्चित पेंशन दी जाएगी।

5. निम्न से कौन-सा 'स्वदेश दर्शन 2.0 योजना' का एक उद्देश्य है? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) पर्यटन और अतिथि सेवा (hospitality) में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाना
Solution:वर्ष 2014-15 में भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना शुरू किया गया था। गौरतलब है कि 'स्वदेश दर्शन 2.0 योजना' का उद्देश्य पर्यटन और अतिथि सेवा में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाना है।

6. नाबार्ड (NABARD) ने मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों और काश्तकार किसानों की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2004-05 में ....... नामक एक विशेष पायलट परियोजना शुरू की। [CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) जेएलजी
Solution:वर्ष 2004-05 में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों और काश्तकार किसानों आदि की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संयुक्त देयता समूह (Joint Liability Group: JLG) नामक एक विशेष पायलट परियोजना शुरू की। गौरतलब है। कि वर्ष 2006-07 में इस योजना को बैंकिंग प्रणाली की मुख्य धारा में लाया गया।

7. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM - JAY) भारत सरकार द्वारा 2018 में सबसे कमजोर वर्गों को ....... सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। [CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) स्वास्थ्य
Solution:सितंबर, 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई। यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना द्वारा प्रत्येक गरीब परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

8. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) एक रोजगार योजना है, जिसे 2005 में उन सभी परिवारों को जिनके वयस्क सदस्य अकुशल श्रम-प्रधान कार्य का विकल्प चुनते हैं, उन्हें न्यूनतम् ....... दिन के भुगतान शुदा कार्य की गारंटी देकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 17 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) 100
Solution:राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से 2 फरवरी, 2006 को देश के 200 चुनिंदा जिलों में किया गया था। 2 अक्टूबर, 2009 को नरेगा का नाम परिवर्तित करके 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' (मनरेगा) कर दिया गया। राष्ट्रपति द्वारा नरेगा को 5 सितंबर, 2005 को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना का लक्ष्य है- प्रत्येक ग्रामीण परिवार के एक वयस्क सदस्य को न्यूनतम 100 दिन का अकुशल रोजगार उपलब्ध कराना। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।

9. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 के तहत 'काम का अधिकार' योजना को पहल चरण में कितने जिलों में लागू किया गया था ? [CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 200
Solution:राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से 2 फरवरी, 2006 को देश के 200 चुनिंदा जिलों में किया गया था। 2 अक्टूबर, 2009 को नरेगा का नाम परिवर्तित करके 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' (मनरेगा) कर दिया गया। राष्ट्रपति द्वारा नरेगा को 5 सितंबर, 2005 को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना का लक्ष्य है- प्रत्येक ग्रामीण परिवार के एक वयस्क सदस्य को न्यूनतम 100 दिन का अकुशल रोजगार उपलब्ध कराना। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।

10. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा (NREGA) के तहत मजदूरी/दिन ....... है, जो 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी है। [CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 202 रु.
Solution:आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरी 20 रुपये बढ़ाकर प्रतिदिन 182 से 202 रुपये कर दिया गया, जो 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी है। ध्यातव्य है कि इस योजना का उद्देश्य प्रतिवर्ष कम-से-कम 100 दिनों का अकुशल कार्य उपलब्ध कराना है।