Correct Answer: (d) ओटो वॉन गुएरिके
Note: 17वीं शताब्दी में वैक्यूम पंप का आविष्कार जर्मन वैज्ञानिक ओटो वॉन गुएरिके ने किया था। उन्होंने सबसे पहले अंतरिक्ष के पूर्ण निर्वात की अवधारणा दी थी, हवा के भार का मापन किया था और मौसम की भविष्यवाणी करने हेतु हवा के दाब का इस्तेमाल किया था। वैक्यूम पंप (निर्वात पंप) वह युक्ति है, जो चारों ओर से बंद किसी स्थान (आयतन) में से गैस के अणुओं को निकालकर उस स्थान में दाब को कम कर देती है।