Correct Answer: (c) नलकूप
Solution:सिंचाई क्षेत्र की प्रतिशतता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में पंजाब और हरियाणा के बाद तीसरा स्थान है। उ.प्र. सांख्यिकी पत्रिका, 2022 के अनुसार, वर्ष 2019-20 में सर्वाधिक सिंचाई नलकूप से (73.4 प्रतिशत), तत्पश्चात 15.1 प्रतिशत नहरों से तथा 8.6 प्रतिशत कुएं से, 0.6 प्रतिशत तालाब, झील एवं पोखर से और 2.3 प्रतिशत अन्य साधन से की जाती है।