अतः उपर्युक्त विकल्पों में सूर्य की परिक्रमा में सर्वाधिक समय बृहस्पति ग्रह को लगता है, जबकि सौरमंडल के सभी 8 ग्रहों में वरुण सबसे अधिक समय (163.7 वर्ष एक चक्कर लगाने में) लेता है।