बॉक्साइट

Total Questions: 6

1. भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) गुजरात एवं ओडिशा
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। 'इंडियन मिनरल्स ईयर बुक' 2022 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (P) में बॉक्साइट के शीर्ष उत्पादक राज्य हिस्सेदारी के संदर्भ में थे क्रमशः ओडिशा (73%), गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र। अतः दिए गए विकल्पों के अनुसार, वर्तमान में विकल्प (b) सही उत्तर होगा।

2. सूची एवं सूची-11 को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कुट से सही उत्तर चुनिए- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

सूची-I (खनन क्षेत्र)सूची-II(खनिज संपदा)
1. कालाहांडीi. सोना
2. जावरii. तांबा
3. कोलारiii. बॉक्साइट
4. मोसाबनीiv. जस्ता व सीसा

 

ABCD
(a)iiiiiiiv
(b)iiviiiii
(c)iiiiviii
(d)iiiiiivi

 

Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलन निम्नानुसार है-
खनन क्षेत्रखनिज संपदा
कालाहांडीबॉक्साइट
जावरजस्ता और सीसा
कोलारसोना
मोसाबनीतांबा

3. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बॉक्साइट खनिज उपलब्ध है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) कोडागांव
Solution:छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, कोंडागांव, जशपुर, बीजापुर, कांकेर, जगदलपुर एवं सरगुजा जिले में बॉक्साइट खनिज उपलब्ध है।

4. बॉक्साइट अयस्क है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) एल्युमीनियम का
Solution:बॉक्साइट (Bauxite) एल्युमीनियम का प्रमुख अयस्क है। इसका रंग लोहांश की मात्रा के आधार पर सफेद, गुलाबी या लाल पाया जाता है।

5. खान मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से दो राज्य भारत में बॉक्साइट के प्रमुख उत्पादक हैं? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

1. ओडिशा

2. आंध्र प्रदेश

3. छत्तीसगढ़

4. गुजरात

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (c) 1 और 4
Solution:खान मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019- 20 में भारत में बॉक्साइट उत्पादन में ओडिशा का सर्वाधिक योगदान रहा, जबकि गुजरात एवं छत्तीसगढ़ का इस संदर्भ में क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान रहा। खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी इंडियन मिनरल्स ईयर बुक, 2022 के अनुसार वर्ष 2021-22 (P) में देश के कुल बॉक्साइट उत्पादन में शीर्ष तीन राज्य क्रमशः ओडिशा, गुजरात एवं झारखंड है।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) ऐलुमिनियम
Solution:खान मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019- 20 में भारत में बॉक्साइट उत्पादन में ओडिशा का सर्वाधिक योगदान रहा, जबकि गुजरात एवं छत्तीसगढ़ का इस संदर्भ में क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान रहा। खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी इंडियन मिनरल्स ईयर बुक, 2022 के अनुसार वर्ष 2021-22 (P) में देश के कुल बॉक्साइट उत्पादन में शीर्ष तीन राज्य क्रमशः ओडिशा, गुजरात एवं झारखंड है।