Correct Answer: (b) गुजरात एवं ओडिशा
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। 'इंडियन मिनरल्स ईयर बुक' 2022 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (P) में बॉक्साइट के शीर्ष उत्पादक राज्य हिस्सेदारी के संदर्भ में थे क्रमशः ओडिशा (73%), गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र। अतः दिए गए विकल्पों के अनुसार, वर्तमान में विकल्प (b) सही उत्तर होगा।