(i) इसे 20 जून, 1892 को लागू किया गया।
(ii) कुल 24 सदस्यों में से गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या 5 थी।
(iii) सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
Correct Answer: (c) (i) और (iii)
Note: भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 को ब्रिटिश संसद से पारित होने के बाद 20 जून, 1892 को शाही स्वीकृति प्राप्त हुई तथा यह 3 फरवरी, 1893 को लागू किया गया। इस प्रकार कथन (i) सही नहीं है।
इस अधिनियम के द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद में विधायी कार्यों हेतु अतिरिक्त सदस्यों की संख्या बढ़ाकर न्यूनतम 10 तथा अधिकतम 16 कर दी गई। इन अतिरिक्त सदस्यों में से कम-से-कम आधे गैर- सरकारी होने थे। तत्संबंधी विनियमों के तहत इन अतिरिक्त सदस्यों में 6 सरकारी सदस्यों और 10 गैर-सरकारी सदस्यों की व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि इन गैर-सरकारी सदस्यों में भारतीय और यूरोपीय दोनों (जो क्राउन की सैन्य या नागरिक सेवा में न हों) शामिल
थे। इस प्रकार कथन (ii) सही नहीं है।
1892 के अधिनियम के तहत सदस्यों को वार्षिक बजट पर बहस करने तथा सरकार से 6 दिन की पूर्व नोटिस पर प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया, परंतु पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं था। इस प्रकार कथन (iii) भी सही नहीं है।