भारत में क्रांतिकारी आंदोलन (UPPCS)

Total Questions: 50

21. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया? [48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) 1908
Solution:30 अप्रैल, 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने किंग्सफोर्ड पर बम फेंका, परंतु किंग्सफोर्ड बच गया और दुर्भाग्य से राष्ट्रीय आंदोलन से हमदर्दी रखने वाले मिस्टर कैनेडी की पत्नी एवं पुत्री मारी गईं। प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली तथा खुदीराम बोस को गिरफ्तार कर फांसी दे दी गई।

22. खुदीराम बोस ने किस स्थान पर किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया था? [67th B.P.S.C. (Re. Exam) (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) मुजफ्फरपुर
Solution:30 अप्रैल, 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने किंग्सफोर्ड पर बम फेंका, परंतु किंग्सफोर्ड बच गया और दुर्भाग्य से राष्ट्रीय आंदोलन से हमदर्दी रखने वाले मिस्टर कैनेडी की पत्नी एवं पुत्री मारी गईं। प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली तथा खुदीराम बोस को गिरफ्तार कर फांसी दे दी गई।

23. मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध इनमें से किसके साथ है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) प्रफुल्ल चाकी
Solution:30 अप्रैल, 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने किंग्सफोर्ड पर बम फेंका, परंतु किंग्सफोर्ड बच गया और दुर्भाग्य से राष्ट्रीय आंदोलन से हमदर्दी रखने वाले मिस्टर कैनेडी की पत्नी एवं पुत्री मारी गईं। प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली तथा खुदीराम बोस को गिरफ्तार कर फांसी दे दी गई।

24. निम्नलिखित में से किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किया? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012 & U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) चितरंजन दास
Solution:अलीपुर षड्यंत्र मामले (1908) में अरविंद घोष और उनके भाई बारींद्र घोष सहित 39 लोग अवैध हथियार, गोला-बारूद आदि रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। इस मामले में 19 लोगों को सजा हुई थी; परंतु अरविंद घोष रिहा कर दिए गए थे। इस मामले में अरविंद घोष का बचाव एड़ी-चोटी का जोर लगाकर चितरंजन दास ने किया था।

25. किस वर्ष 'हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना हुई? [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (b) 1924
Solution:देश में उचित ढंग से क्रांतिकारी आंदोलन का संचालन करने के उद्देश्य से अक्टूबर, 1924 में युवा क्रांतिकारियों ने कानपुर में एक सम्मेलन बुलाया तथा 'हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' (H.R.A.) नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की। संस्थापक-शचींद्रनाथ सान्याल (अध्यक्ष), राम प्रसाद बिस्मिल, जोगेश चंद्र चटर्जी तथा चंद्रशेखर आजाद ।

26. हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन की स्थापना की गई थी- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

Correct Answer: (b) कानपुर में
Solution:देश में उचित ढंग से क्रांतिकारी आंदोलन का संचालन करने के उद्देश्य से अक्टूबर, 1924 में युवा क्रांतिकारियों ने कानपुर में एक सम्मेलन बुलाया तथा 'हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' (H.R.A.) नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की। संस्थापक-शचींद्रनाथ सान्याल (अध्यक्ष), राम प्रसाद बिस्मिल, जोगेश चंद्र चटर्जी तथा चंद्रशेखर आजाद ।

27. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच. आर.ए.) का सदस्य नहीं था? [U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (d) शिव वर्मा
Solution:शिव वर्मा हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन (एच.आर.ए.) के सदस्य नहीं थे। बाद में ये इसके परवर्ती संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (H.S.R.A.) से जुड़े। शेष तीनों (भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा राम प्रसाद बिस्मिल) एच.आर.ए. के सदस्य रहे थे। शिव वर्मा को लाहौर षड्यंत्र मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

28. अपनी फांसी से पूर्व निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा, "अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा।"? [U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (c) रामप्रसाद बिस्मिल
Solution:प्रसिद्ध क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी से दो दिन पहले जब दूध पीने हेतु दिया गया तो इन्होंने अस्वीकार कर दिया और कहा, "अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा।" पंडित बिस्मिल एक उम्दा शायर भी थे। फांसी के तख्त पर जाने से पहले 19 दिसंबर, 1927 को इन्होंने अपना अंतिम शेर पढ़ा था, जो इस प्रकार था-

"मालिक तेरी रजा रहे, और तू ही तू रहे

बाकी न मैं रहूं न मेरी आरजू रहे,

जब तक तन में सांस, रगों में लहू रहे

तेरा ही जिक्रेयार और तेरी ही जुस्तजू रहे।"

उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने अपने प्रारंभिक उत्तर-पत्रक में इस प्रश्न के उत्तर के रूप में विकल्प (c) को प्रदर्शित किया था, जबकि संशोधित

उत्तर-पत्रक में इस प्रश्न को विलोपित कर दिया गया।

29. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा ? [56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।"

Correct Answer: (a) बिस्मिल
Solution:उपर्युक्त गजल की पंक्तियां शायर बिस्मिल अजीमाबादी की हैं। बिस्मिल अजीमाबादी का वास्तविक नाम सैय्यद शाह मोहम्मद हसन था। वे वर्ष 1901 में पटना से 30 किमी. दूर हरदास बिनाहा गांव में पैदा हुए थे। यह गजल उर्दू में लिखी गई थी एवं वर्ष 1922 में काजी अब्दुल गफ्फार की पत्रिका 'सबाह' में छपी थी।

30. प्रसिद्ध गीत 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' के रचयिता कौन हैं? [66th B.P.S.C (Pre) 2020]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:उपर्युक्त गजल की पंक्तियां शायर बिस्मिल अजीमाबादी की हैं। बिस्मिल अजीमाबादी का वास्तविक नाम सैय्यद शाह मोहम्मद हसन था। वे वर्ष 1901 में पटना से 30 किमी. दूर हरदास बिनाहा गांव में पैदा हुए थे। यह गजल उर्दू में लिखी गई थी एवं वर्ष 1922 में काजी अब्दुल गफ्फार की पत्रिका 'सबाह' में छपी थी।