Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR), 2019 के अनुसार, बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का वन्य क्षेत्र 7.30 प्रतिशत है, जबकि बिहार लोक सेवा आयोग विकल्प (a) को सही उत्तर माना है, जो निकटतम उत्तर हो सकता है। यद्यपि विकल्प का कोई भी उत्तर सही नहीं है। भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR), 2021 के अनुसार, बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का वन्य क्षेत्र 7.84 प्रतिशत है।