Correct Answer: (c) ईरान
Note: नादिर शाह ईरान का शासक था, जिसने 1739 ई. में दिल्ली शहर पर विजय प्राप्त करके इसे लूट लिया था। उसकी सेना ने करनाल की लड़ाई में मुगलों को आसानी से हरा दिया था, करनाल की विजय के उपरांत वह दिल्ली की तरफ बढ़ा और इस पर विजय प्राप्त कर इस नगर में भयंकर लूट-पाट किया।