☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
मराठा राज्य और संघ
📆 October 23, 2024
Total Questions: 36
21.
नादिर शाह ....... का शासक था, जिसने 1739 में दिल्ली शहर पर विजय प्राप्त करके इसे लूट लिया था।
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 17 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) इराक
(b) मंगोलिया
(c) ईरान
(d) तुर्की
Correct Answer:
(c) ईरान
Solution:
नादिर शाह ईरान का शासक था, जिसने 1739 ई. में दिल्ली शहर पर विजय प्राप्त करके इसे लूट लिया था। उसकी सेना ने करनाल की लड़ाई में मुगलों को आसानी से हरा दिया था, करनाल की विजय के उपरांत वह दिल्ली की तरफ बढ़ा और इस पर विजय प्राप्त कर इस नगर में भयंकर लूट-पाट किया।
22.
असम के अहोम साम्राज्य और मुगलों के बीच हुई सरायघाट की लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
[कांस्टेबल GD 2 मार्च, 2019 (I-पाली)]
(a) 1671
(b) 1635
(c) 1642
(d) 1652
Correct Answer:
(a) 1671
Solution:
असम के अहोम साम्राज्य और मुगलों के बीच सरायघाट की लड़ाई 1671 ई. में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे सरायघाट में हुई थी। इस युद्ध में अहोम सेना ने मुगल सेना को पराजित किया था।
23.
मुगल भारत में पंचायत के मुखिया या ग्राम प्रधान को किस नाम से पुकारा जाता था?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) सामंत
(b) खुरान
(c) महंत
(d) मुकद्दम
Correct Answer:
(d) मुकद्दम
Solution:
मुगल बादशाह गांव को एक स्वायत्त संस्था मानते थे। उन्होंने भी दिल्ली के सुल्तानों की भांति गांव प्रशासन में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। गांव के प्रधान (पंचायत के प्रमुख) को खुत, मुकद्दम या चौधरी कहा जाता था।
24.
राजपूत वंश के चंदेल राजवंश ने भारत के प्रारंभिक मध्ययुगीन काल में 9वीं और 13वीं शताब्दी के बीच निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर शासन किया था?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) मेवाड़
(b) जैसलमेर
(c) बुंदेलखंड
(d) अमरकोट
Correct Answer:
(c) बुंदेलखंड
Solution:
राजपूत वंश के चंदेल राजवंश ने भारत के प्रारंभिक मध्ययुगीन काल में 9वीं और 13वीं शताब्दी के मध्य बुंदेलखंड क्षेत्र पर शासन किया था। इन्हें 26 जेजाकभुक्ति (बुंदेलखंड) के चंदेल के नाम से भी जाना जाता है। इस वंश का संस्थापक नन्नुक था।
25.
निम्न में से किसने शाहजहां के शासनकाल में मुगलों की महानता का उल्लेख करते हुए 'चार चमन' नामक पुस्तक लिखी थी?
[CGL (T-I) 16 अगस्त, 2021 (II-पाली)]
(a) अबू दज्ल
(b) मुहम्मद वारिस
(c) गुलबदन बेगम
(d) चंद्रभान ब्राह्मण
Correct Answer:
(d) चंद्रभान ब्राह्मण
Solution:
चंद्रभान ब्राह्मण ने शाहजहां के शासनकाल में मुगलों की महानता का उल्लेख करते हुए 'चार चमन' नामक पुस्तक लिखी थी।
26.
'तारीख-ए दिलकुशा' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
[CGL (T-I) 17 अगस्त, 2021 (III-पाली)]
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) भीमसेन
(d) पाणिनि
Correct Answer:
(c) भीमसेन
Solution:
भीमसेन की नुस्खा-ए-दिलकुशा (तारीख-ए-दिलकुशा) से औरंगजेब के काल (मुख्यतः दक्षिण भारत के इतिहास की) की जानकारी प्राप्त होती है। यह ग्रंथ मुगलों की दक्षिण भारत में गतिविधियों को जानने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
27.
'तुज़्क-ए-जहांगीरी' मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखी गई थी?
[C.P.O.S.I. (T-I) 11 नवंबर, 2022 (III-पाली)]
(a) संस्कृत
(b) अरबी
(c) पालि
(d) फारसी
Correct Answer:
(d) फारसी
Solution:
जहांगीर की आत्मकथा 'तुज्क-ए-जहांगीरी' फारसी भाषा में लिखी गई थी।
28.
निम्नलिखित में से कौन-सा किला काकतीय राजवंश द्वारा बनवाया गया था?
[MTS (T-I) 12 अक्टूबर, 2021 (III-पाली)]
(a) गोलकोंडा
(b) रायगढ़
(c) नीमराना
(d) पन्हाला
Correct Answer:
(a) गोलकोंडा
Solution:
गोलकोंडा किला काकतीय राजवंश द्वारा बनवाया गया था।
29.
मध्ययुगीन यात्री मार्को पोलो निम्न में से कहां से आया था?
[C.P.O.S.I. (T-I) 23 नवंबर, 2020 (I-पाली)]
(a) वेनिस
(b) ज्यूरिक
(c) इस्तांबुल
(d) पेरिस
Correct Answer:
(a) वेनिस
Solution:
मध्ययुगीन यात्री मार्को पोलो इटली का था। उसका जन्म वेनिस, इटली में हुआ था।
30.
वर्तमान कर्नाटक के लिंगायत समुदाय की उत्पत्ति ....... के नेतृत्व में एक आंदोलन के उभार के कारण 12वीं शताब्दी ईस्वी में हुई थी।
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 2 दिसंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) शिवनाड़ी
(b) संबंदर
(c) तेवरम
(d) बसवन्ना
Correct Answer:
(d) बसवन्ना
Solution:
वर्तमान कर्नाटक के लिंगायत समुदाय की उत्पत्ति बसवन्ना के नेतृत्व में एक आंदोलन के उभार के कारण 12वीं शताब्दी ईस्वी में हुई थी। लिंगायत का अर्थ है, भगवान शिव के लिंग को धारण करने वाला।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-2
Computer and Information Technology-part (1)
Heat and Thermodynamics part-(1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Motion Under Gravity
Nuclear physics-part (2)