Correct Answer: (d) महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल)
Solution:एक गैर-सदस्य के रूप में संसद की कार्यवाही में महान्यायवादी भाग ले सकता है। चूंकि प्रश्न के विकल्प में उपराष्ट्रपति भी है और वह भी संसद का सदस्य नहीं होता, इसलिए यहां उपराष्ट्रपति भी उत्तर हो सकता है। हालांकि उपराष्ट्रपति को राज्य सभा के सभापति के पद से हटाने का प्रस्ताव सदन में विचारणीय हो, तो उस समय उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति नहीं रहता। इस दौरान वह सदन का एक हिस्सा होता है और इस संदर्भ में वह सदन में अपनी बात रख सकता है। यदि संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने की बात हो, तो वहां उत्तर महान्यायवादी ही होगा क्योंकि उपराष्ट्रपति की भागीदारी राज्य सभा में ही होती है। साथ ही प्रश्न में भारत सरकार का 'अधिकारी' (Officer) शब्द प्रयुक्त हुआ है जबकि उपराष्ट्रपति राष्ट्र का उप-प्रमुख और राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। संभवतः इसी आधार पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इस प्रश्न का उत्तर (b) अटॉर्नी जनरल दिया गया है।