मापक यंत्र एवं पैमाने= (भाग= 2)

Total Questions: 50

21. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) लैक्टोमीटर से
Note:

दूध का आपेक्षिक घनत्व या दूध की शुद्धता का मापन लैक्टोमीटर की सहायता से किया जाता है। ब्यूटिरोमीटर (Butyrometer) दूध या दुग्ध उत्पादों में वसा की मात्रा को मापने का उपकरण है।

 

22. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (b) हाइड्रोमीटर
Note:

 

दूध का आपेक्षिक घनत्व या दूध की शुद्धता का मापन लैक्टोमीटर की सहायता से किया जाता है। ब्यूटिरोमीटर (Butyrometer) दूध या दुग्ध उत्पादों में वसा की मात्रा को मापने का उपकरण है।

 

23. वायुमंडल की सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1996 U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (b) हाइग्रोमीटर से
Note:

हाइग्रोमीटर वह उपकरण है, जिसकी सहायता से वायुमंडल की सापेक्षिक आर्द्रता की माप की जाती है। लैक्टोमीटर से दूध की शुद्धता, हाइड्रोमीटर से द्रव/जल का घनत्व तथा पोटेंशियोमीटर से विभवांतर का मापन करते हैं।

 

24. हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग में लाया जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008 U.P.P.S.C. (R.L.) 2014]

Correct Answer: (b) हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
Note:

हवा की आर्द्रता को नापने के लिए हाइग्रोमीटर प्रयुक्त होता है। स्पेक्ट्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है, जो विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के एक विशिष्ट भाग के सापेक्ष प्रकाश के गुणों का मापन करता है। यूडियोमीटर एक प्रयोगशाला उपकरण है, जो किसी भौतिक या रासायनिक परिवर्तन के फलस्वरूप किसी गैसीय मिश्रण के आयतन में होने वाले परिवर्तन को मापता है।

 

25. हाइग्रोमीटर से नापा जाता है- [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (a) वातावरणीय आर्द्रता
Note:

हवा की आर्द्रता को नापने के लिए हाइग्रोमीटर प्रयुक्त होता है। स्पेक्ट्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है, जो विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के एक विशिष्ट भाग के सापेक्ष प्रकाश के गुणों का मापन करता है। यूडियोमीटर एक प्रयोगशाला उपकरण है, जो किसी भौतिक या रासायनिक परिवर्तन के फलस्वरूप किसी गैसीय मिश्रण के आयतन में होने वाले परिवर्तन को मापता है।

 

26. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है? [B.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) हाइग्रोमीटर
Note:

हाइग्रोमीटर, वायुमंडल की सापेक्षिक आर्द्रता का मापन करने वाला यंत्र है। हाइड्रोमीटर से द्रवों/जल के तुलनात्मक घनत्व का मापन किया जाता है।

 

27. आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण निम्न में कौन-सा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) हाइग्रोमीटर
Note:

आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण हाइग्रोमीटर है। पाइरोमीटर उच्च ताप तथा हिप्सोमीटर ऊंचाई मापने का यंत्र है। थर्मोस्टेट (ऊष्मातापी) किसी तंत्र के तापमान को नियमित बनाए रखने का एक उपकरण है।

 

28. 'रिंगेलमैन स्केल' का प्रयोग निम्नलिखित के घनत्व मापन में होता है- [U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2021]

Correct Answer: (d) घु
Note:

'रिंगेलमैन स्केल' का प्रयोग धुएं के घनत्व मापन में होता है। इसका विकास कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र के च प्रोफेसर मैक्सिमिलिएन रिंगेलमैन द्वारा किया गया था।

 

29. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) थर्मोरेसिस्टर - इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर
Note:

थर्मोरेसिस्टर (Thermoresistor) एक उपकरण है, जो इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर की भांति कार्य करता है। यह उपकरण तापमान में परिवर्तन के साथ अपने प्रतिरोध को बदलता है। अतः विकल्प (a) सही सुमेलित है।

 

30. इलेक्ट्रोइंसेफैलोग्राम (EEG) निम्न में से किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है? [B.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (d) मस्तिष्क
Note:

इलेक्ट्रोइंसेफैलोग्राम (Electroencephalogram-EEG) एक परीक्षण है, जिसका उपयोग मस्तिष्क की विद्युतीय गतिविधि से संबंधित समस्याओं का पता लगाने के लिए किया जाता है