मापक यंत्र एवं पैमाने= (भाग= 2)

Total Questions: 50

31. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

सूची-1

सूची-II

A. स्टेथोस्कोप

1. प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए

B. स्फिग्नोमैनोमीटर

2. सोने की शुद्धता का पता लगाने के लिए

C. कैरेटोमीटर

3. हृदय की ध्वनि सुनने के लिए

D. लक्समीटर

4. रक्त चाप मापने के लिए

कूट :

 

कूट 

A

B

C

D

(a)

1

2

3

4

(b)

4

3

2

1

(c)

3

4

2

1

(d)

2

1

4

3

 

Correct Answer: (c)
Note:

स्टेथोस्कोप की सहायता से हृदय की धड़कन सुनते हैं। स्फिग्नोमैनोमीटर से रक्त चाप (Blood Pressure) मापते हैं। कैरेटोमीटर की सहायता से सोने की शुद्धता का पता लगाते है। लक्समीटर का उपयोग प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है।

32. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) स्फिग्नोमैनोमीटर
Note:

स्टेथोस्कोप की सहायता से हृदय की धड़कन सुनते हैं। स्फिग्नोमैनोमीटर से रक्त चाप (Blood Pressure) मापते हैं। कैरेटोमीटर की सहायता से सोने की शुद्धता का पता लगाते है। लक्समीटर का उपयोग प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है।

 

33. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं- [U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

Correct Answer: (c) लक्समीटर
Note:

प्रकाश की तीव्रता नापने का उपकरण लक्समीटर है, जबकि कोलोरीमीटर एक प्रकाश-सुग्राही उपकरण है, जो किसी पदार्थ द्वारा अवशोषित किए जाने वाले रंग को मापता है।

 

34. राडार उपयोग में आता है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P. P.C.S. (Pre) 1996 U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।
Note:

राडार (RADAR) शब्द मूलतः एक संक्षिप्त रूप है, जिसका पूर्ण रूप है- 'Radio Detection & Ranging.' यह वस्तुओं का पता लगाने वाली एक प्रणाली है, जो सूक्ष्म तरंगों का उपयोग करती है। इसके द्वारा रेडियो तरंगों के माध्यम से दूर की वस्तुओं की स्थिति, ऊंचाई, दिशा या गति ज्ञात की जाती है।

 

35. निम्न में कौन-सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: c) भूकंप की तीव्रता
Note:

रिक्टर स्केल, भूकंप के परिमाण को मापने का एक पैमाना है। यह एक लागरिथमिक स्केल है. जिसमें नौ भागों में बराबर बंटा पैमाना होता है। रिक्टर स्केल में प्रत्येक आगे की संख्या अपने ठीक पीछे वाली संख्या के 10 गुने आयाम (Amplitude) को बताती है।

 

उल्लेखनीय है कि 1970 के दशक से ही भूकंपों के परिमाण के आकलन हेतु रिक्टर स्केल के स्थान पर मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल (MW) प्रयुक्त हो रही है, तथापि बहुधा प्रेस एवं मीडिया जगत द्वारा इसे रिक्टर स्केल के ही नाम से अभिहित किया जाता है।

 

नोटः विभिन्न परीक्षा संस्थाओं द्वारा भूकंप मापन संबंधी प्रश्नों में 'परिमाण' के स्थान पर 'तीव्रता' शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। ज्ञातव्य है कि भूकंप की तीव्रता (Intensity) को मरकेली (Marcalli) स्केल पर निर्धारित किया जाता है, और परिमाण (Magnitude) को सीस्मोग्राफ के माध्यम से रिक्टर स्केल या मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल पर। तथापि परीक्षा प्रश्नों में भूकंप की तीव्रता से आशय सामान्यतः भूकंप की शक्ति (Power) से है और विकल्पों में मरकेली स्केल न होने के कारण रिक्टर स्केल (तथा आगे के प्रश्नों में सीस्मोग्राफ) ही इसका स्वीकार्य उत्तर होगा।

 

36. भूकंप की तीव्रता का मापन किया जाता है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) डेसिबल में
Note:

रिक्टर स्केल, भूकंप के परिमाण को मापने का एक पैमाना है। यह एक लागरिथमिक स्केल है. जिसमें नौ भागों में बराबर बंटा पैमाना होता है। रिक्टर स्केल में प्रत्येक आगे की संख्या अपने ठीक पीछे वाली संख्या के 10 गुने आयाम (Amplitude) को बताती है।

 

उल्लेखनीय है कि 1970 के दशक से ही भूकंपों के परिमाण के आकलन हेतु रिक्टर स्केल के स्थान पर मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल (MW) प्रयुक्त हो रही है, तथापि बहुधा प्रेस एवं मीडिया जगत द्वारा इसे रिक्टर स्केल के ही नाम से अभिहित किया जाता है।

 

नोटः विभिन्न परीक्षा संस्थाओं द्वारा भूकंप मापन संबंधी प्रश्नों में 'परिमाण' के स्थान पर 'तीव्रता' शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। ज्ञातव्य है कि भूकंप की तीव्रता (Intensity) को मरकेली (Marcalli) स्केल पर निर्धारित किया जाता है, और परिमाण (Magnitude) को सीस्मोग्राफ के माध्यम से रिक्टर स्केल या मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल पर। तथापि परीक्षा प्रश्नों में भूकंप की तीव्रता से आशय सामान्यतः भूकंप की शक्ति (Power) से है और विकल्पों में मरकेली स्केल न होने के कारण रिक्टर स्केल (तथा आगे के प्रश्नों में सीस्मोग्राफ) ही इसका स्वीकार्य उत्तर होगा।

 

37. रिक्टर पैमाना मापने के लिए प्रयोग होता है- [U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (c) भूकंपीय लहरों का आयाम
Note:

रिक्टर स्केल, भूकंप के परिमाण को मापने का एक पैमाना है। यह एक लागरिथमिक स्केल है. जिसमें नौ भागों में बराबर बंटा पैमाना होता है। रिक्टर स्केल में प्रत्येक आगे की संख्या अपने ठीक पीछे वाली संख्या के 10 गुने आयाम (Amplitude) को बताती है।

 

उल्लेखनीय है कि 1970 के दशक से ही भूकंपों के परिमाण के आकलन हेतु रिक्टर स्केल के स्थान पर मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल (MW) प्रयुक्त हो रही है, तथापि बहुधा प्रेस एवं मीडिया जगत द्वारा इसे रिक्टर स्केल के ही नाम से अभिहित किया जाता है।

 

नोटः विभिन्न परीक्षा संस्थाओं द्वारा भूकंप मापन संबंधी प्रश्नों में 'परिमाण' के स्थान पर 'तीव्रता' शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। ज्ञातव्य है कि भूकंप की तीव्रता (Intensity) को मरकेली (Marcalli) स्केल पर निर्धारित किया जाता है, और परिमाण (Magnitude) को सीस्मोग्राफ के माध्यम से रिक्टर स्केल या मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल पर। तथापि परीक्षा प्रश्नों में भूकंप की तीव्रता से आशय सामान्यतः भूकंप की शक्ति (Power) से है और विकल्पों में मरकेली स्केल न होने के कारण रिक्टर स्केल (तथा आगे के प्रश्नों में सीस्मोग्राफ) ही इसका स्वीकार्य उत्तर होगा।

 

38. कौन-सा सुमेलित नहीं है? [Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (d) रिक्टर पैमाना आर्द्रता
Note:

 

रिक्टर पैमाना आर्द्रता नहीं बल्कि भूकंप के मापन के लिए प्रयुक्त होता है। अन्य तीनों युग्म सुमेलित हैं

39. निम्न में भूकंपमापी यंत्र कौन-सा है? [U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) सीस्मोग्राफ
Note:

सीस्मोग्राफ भूकंपीय तरंगों के संसूचन (Detection) एवं मापन हेतु प्रयुक्त होता है। कैस्कोग्राफ, पौधों में वृद्धि मापने का एक यंत्र है, जिसका आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने वर्ष 1900 में किया था। रेनगेज वर्षामापी यंत्र है। गीगर काउंटर एक प्रकार का 'कण अनुवेदक (Particle detector) है, जो आयनित विकिरण को मापता है।

 

40. निम्नलिखित में से किस यंत्र का भूकंप तरंगों के मापन के लिए प्रयोग किया जाता है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (b) सिस्मोग्राफ
Note:

 

सीस्मोग्राफ भूकंपीय तरंगों के संसूचन (Detection) एवं मापन हेतु प्रयुक्त होता है। कैस्कोग्राफ, पौधों में वृद्धि मापने का एक यंत्र है, जिसका आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने वर्ष 1900 में किया था। रेनगेज वर्षामापी यंत्र है। गीगर काउंटर एक प्रकार का 'कण अनुवेदक (Particle detector) है, जो आयनित विकिरण को मापता है।