Correct Answer: (c) भूकंपीय लहरों का आयाम
Note: रिक्टर स्केल, भूकंप के परिमाण को मापने का एक पैमाना है। यह एक लागरिथमिक स्केल है. जिसमें नौ भागों में बराबर बंटा पैमाना होता है। रिक्टर स्केल में प्रत्येक आगे की संख्या अपने ठीक पीछे वाली संख्या के 10 गुने आयाम (Amplitude) को बताती है।
उल्लेखनीय है कि 1970 के दशक से ही भूकंपों के परिमाण के आकलन हेतु रिक्टर स्केल के स्थान पर मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल (MW) प्रयुक्त हो रही है, तथापि बहुधा प्रेस एवं मीडिया जगत द्वारा इसे रिक्टर स्केल के ही नाम से अभिहित किया जाता है।
नोटः विभिन्न परीक्षा संस्थाओं द्वारा भूकंप मापन संबंधी प्रश्नों में 'परिमाण' के स्थान पर 'तीव्रता' शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। ज्ञातव्य है कि भूकंप की तीव्रता (Intensity) को मरकेली (Marcalli) स्केल पर निर्धारित किया जाता है, और परिमाण (Magnitude) को सीस्मोग्राफ के माध्यम से रिक्टर स्केल या मूमेंट मैग्नीट्यूड स्केल पर। तथापि परीक्षा प्रश्नों में भूकंप की तीव्रता से आशय सामान्यतः भूकंप की शक्ति (Power) से है और विकल्पों में मरकेली स्केल न होने के कारण रिक्टर स्केल (तथा आगे के प्रश्नों में सीस्मोग्राफ) ही इसका स्वीकार्य उत्तर होगा।