मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग – 2)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

41. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं? [U.P.P.C.S (Mains) 2011]

Correct Answer: (c) 20
Solution:प्रश्नकाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के 20 बैंक थे (आईडीबीआई बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का तो बैंक था, किंतु राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं था। अतः स्टेट बैंक समूह को छोड़कर भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 19 थी)। सितंबर, 2018 में अरुण जेटली के नेतृत्व में एक पैनल ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों, नामतः बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय की सिफारिश की। इस सिफारिश के अनुरूप देना और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया है, जो 1 अप्रैल, 2019 से प्रभावी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त, 2019 को 10 राष्ट्रीयकृत बैंकों का समामेलन 4 बैंकों के रूप में किए जाने की बृहद योजना की घोषणा की थी। इसके क्रियान्वित होने के बाद देश में भारतीय स्टेट बैंक के अतिरिक्त राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या घटकर 11 रह गई है।

अद्यतन बैंकों का समामेलन निम्न है-

बैंक (जिनका विलय हुआ)बैंक (जिसमें विलय हुआ)
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडियापंजाब नेशनल बैंक
सिंडिकेट बैंककेनरा बैंक
आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इलाहाबाद बैंकइंडियन बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सूची - 1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 2. बैंक ऑफ बड़ौदा, 3. बैंक ऑफ इंडिया, 4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, 5. केनरा बैंक, 6. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 7 इंडियन बैंक, 8. इंडियन ओवरसीज बैंक, 9. पंजाब नेशनल बैंक, 10 पंजाब एंड सिंध बैंक, 11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, 12. यूको बैंक ।

42. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हाल ही में किए गए एकीकरण का अनेक लाभ लक्षित हैं- [U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

1. पैमाने की मितव्ययिता

2. पूंजी तक आसान पहुंच

3. व्यापक भौगोलिक क्षेत्र तक विस्तार

4. विश्व स्तरीय आकार के बैंक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही लाभों का चयन कीजिए-

कूट :

Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4 सभी
Solution:अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय 4 बैंकों में कर दिया गया। आमतौर पर बैंकों का आपस में विलय करने के निम्नलिखित उद्देश्य हैं-

- पैमाने की मितव्ययिता

- पूजी तक आसान पहुंच

- व्यापक भौगोलिक विस्तार

- विश्व स्तरीय आकार के बैंक

- बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना आदि।

43. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संचालन के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2018]

1. पिछले दशक में भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी के अंतर्वेशन में लगातार वृद्धि हुई है।

2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुव्यवस्थित करने के लिए मूल भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों का विलय किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:वर्ष 2008-09 से वर्ष 2016-17 के मध्य भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 118724 लाख करोड़ रुपये अंतर्वेशित किए गए। सरकार द्वारा अंतर्वेशित इस पूंजी में वर्षवार काफी विचलन देखा गया। इसमें क्रमिक वृद्धि का अभाव दिखाई देता है। अतः कथन (1) असत्य है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक तथा इसके पांच सहायक बैंकों यथा- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एवं जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला तथा स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर तथा भारतीय महिला बैंक (BMB) का विलय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार और उन्हें सुव्यवस्थित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्टेट बैंक के आकार में वृद्धि होगी तथा उसकी परिचालन दक्षता में सुधार होगा। बैंकों के पर्यवेक्षण की दृष्टि से भी यह सहायक होगा। SBI और उसके सहायक बैंकों का विलय न केवल SBI की दृष्टि से सुधारात्मक है, अपितु यह अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भी सुव्यवस्थित /सुदृढ़ करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। अतः केवल कथन 2 सत्य है।

44. 'सुगमता सूचकांक' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/ से कथन सही है/हैं? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

(1) यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन को आंकलित करने का एक तरीका है।

(2) यह भारत में एम. एस.एम.ई. हेतु व्यापार सुगमता को आंकलित करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए -

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:भारत में सुगमता सूचकांक (EASE Index) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन को आंकलित करने का तरीका है। ईज (Ease : Enhanced Access and service Excellence) बैंकिंग सुधार सूचकांक पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकों को सम्मानित किया जाता है। अद्यतन में EASE 6.0 (ईज 6.0) जारी किया गया है।

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2010]

भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है-

1. ग्राहकों की ओर से, शेयरों एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री।

2. वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Solution:व्यापारिक बैंक एक वित्तीय संस्था है, जो मुद्रा तथा साख में व्यापार करती है। यह न केवल मुद्रा को लोगों से जमा के रूप में स्वीकार करती है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उद्यमियों तथा साहसियों को उधार देती है। इसके अन्य कार्यों में शामिल हैं-ग्राहक की तरफ से शेयरों एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री तथा वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना।

46. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) इंडियन ओवरसीज बैंक
Solution:ऐसे बैंक जिनमें सरकार की धारिता कम-से-कम 51 प्रतिशत है, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कहलाते हैं। दिए गए विकल्पों में सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक है।

47. निम्नांकित में से कौन एक निजी बैंक है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

Correct Answer: (c) पंजाब बैंक
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) (पंजाब बैंक) को छोड़कर शेष तीनों विकल्पों के बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीयकृत बैंक थे। हालांकि वर्तमान में इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है।

48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (c) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
Solution:भारतीय औद्योगिक साख एवं निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India-ICICI) की स्थापना वर्ष 1955 में विश्व बैंक तथा भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के संयुक्त उपक्रम के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य देश के निजी क्षेत्र में लघु एवं मध्यम आकार के उद्योगों का विकास करना था। इसी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी। यह बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों की श्रेणी में है। शेष तीनों बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक हैं।

49. निम्न भारतीय बैंकों में से कौन-सा राष्ट्रीकृत बैंक नहीं है? [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
Solution:वर्तमान में कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में तथा देना बैंक एवं विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो चुका है।

50. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) 1955
Solution:अखिल भारतीय ग्रामीण साख सर्वेक्षण समिति (1952) जिसे ए.डी. गोरवाला समिति के नाम से भी जाना जाता है, ने इंपीरियल बैंक के साथ कुछ राज्य-संबद्ध बैंकों को मिलाकर भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की संस्तुति की। 1 जुलाई, 1955 को इंपीरियल बैंक की संपत्तियों तथा देनदारियों का अधिग्रहण करके भारतीय स्टेट बैंक ने कार्य करना शुरू किया। यह देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक है।