मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-III)

Total Questions: 41

21. मुद्रा के आविष्कार से पहले कौन-सी प्रणाली प्रचलित थी ? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) वस्तु विनिमय प्रणाली
Note:

वह प्रणाली, जिसमें मुद्रा का उपयोग किए बिना लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की पूर्ति वस्तुओं के विनिमय के माध्यम से करते हैं, वस्तु विनिमय प्रणाली के नाम से जानी जाती है। यह उस समय प्रचलित थी, जब मुद्रा का प्रचलन प्रारंभ नहीं हुआ था।

22. जब सरकार मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि करना चाहती है, तो वह : [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) सरकारी बॉण्ड खरीदती है
Note:

जब सरकार मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि करना चाहती है, तो वह बाजार से सरकारी बॉण्ड खरीदती है, जिसके कारण बाजार में अधिक धन का प्रवाह होता है।

23. नाबार्ड (NABARD) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन- सा/ से कथन सत्य है/हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

I. नाबार्ड का गठन शिवरामन समिति की अनुशंसा पर किया गया था।

II. नाबार्ड 1980 में अस्तित्व में आया।

III. इसे 100 करोड़ रु. की प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित किया गया था।

Correct Answer: (a) केवल I और III
Note:

नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई, 1982 को बी. शिवरामन समिति की सिफारिशों पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981 को लागू करने के लिए की गई थी। इसकी स्थापना 100 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ की गई। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

24. नकदी पाश की परिघटना मुद्रा की मांग के निम्नलिखित में से किस पहलू पर आधारित है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) लेन-देन
Note:

प्रावैगिक दशाओं में मुद्रा की मांग से आशय उस नकद से है, जो व्यक्ति अपने पास रखना चाहता है। कीन्स के अनुसार, कोई व्यक्ति अपने पास मुद्रा को तरल रूप में निम्न तीन उद्देश्यों के लिए रखता है- (1) लेन-देन के उद्देश्य हेतु, (2) सतर्कता उद्देश्य हेतु, (3) सट्टा उद्देश्य हेतु।

नकदी पाश की परिघटना मुद्रा की मांग के कल्पित (Speculative) पर आधारित होता है। मुद्रा की मांग उसकी क्रय शक्ति के कारण होती है, क्योंकि उसका स्वयं का कोई मूल्य नहीं होता, किंतु उसके द्वारा बाजार में उपलब्ध वस्तुओं को प्राप्त किया जा सकता है।

25. 1969 ई. में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के दौरान निम्नलिखित में से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं किया गया था? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) एसबीआई
Note:

वर्ष 1969 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का राष्ट्रीयकरण नहीं किया गया था। एसबीआई का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1955 में ही हो चुका था, जबकि वर्ष 1969 में यूको बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कुल 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा अवयव उदारीकरण मॉडल के तहत वित्तीय क्षेत्र के सुधारों का हिस्सा नहीं था? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) बैंकों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए आरबीआई (RBI) की भूमिका बढ़ाना
Note:

उदारीकरण मॉडल के तहत वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में विदेशी बैंकों में निवेश की सीमा 74% तक, भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना नई शाखाओं की स्थापना, निजी बैंकों को स्थापित करने की अनुमति आदि को शामिल किया गया था। जबकि बैंकों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए आरबीआई (RBI) की भूमिका बढ़ाना सुधारों का हिस्सा नहीं था।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा लीड बैंक नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) एचडीएफसी बैंक
Note:

दिए गए विकल्पों में एचडीएफसी बैंक लीड बैंक नहीं है, जबकि भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक लीड बैंक की श्रेणी में आते हैं।

28. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में माइक्रो फाइनेंस वितरण-तंत्र के कई दृष्टिकोणों में से एक नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) सस्ता सब्सिडी वाला क्रेडिट
Note:

माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं उन कंपनियों को कहा जाता है, जो कि निम्न आय वर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय लगाने के लिए सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराती हैं। इनमें उधार लेने वालों की अधिकतम संख्या कम आय वर्ग से होती है। भारत में माइक्रोफाइनेंस को दो प्रणाली के माध्यम से संचालित किया जाता है- (1) स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम (SBLP), (2) माइक्रोफाइनेंस संस्थान (MFID)। इसमें सस्ता सब्सिडी वाला क्रेडिट को शामिल नहीं किया जाता है।

29. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से 'लघुवित्त बैंक' का लाइसेंस प्राप्त करने वाली ........ की कंपनी है। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 03 दिसंबर, 2023 (III-पाली]

Correct Answer: (d) महाराष्ट्र
Note:

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से 'लघु वित्त बैंक' का लाइसेंस प्राप्त करने वाली महाराष्ट्र की कंपनी है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने 23 जनवरी, 2017 से एक लघु वित्त बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया।

30. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सत्य है/हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 03 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]

I. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की स्थापना 1977 ई. में हुई थी।

II. भारत सरकार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की शेयर पूंजी में 50% का योगदान करती है।

III. नरसिम्हन समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के स्थापना की अनुशंसा की।

Correct Answer: (a) केवल II और III
Note:

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की स्थापना 26 सितंबर, 1975 को प्रख्यापित अध्यादेश और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 के प्रावधानों के तहत अक्टूबर, 1975 में की गई थी। इसमें भारत सरकार का स्वामित्व 50% है, जबकि 35% स्वामित्व राष्ट्रीयकृत बैंक और 15% राज्य सरकार का है। इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान ग्रामीण ऋण पर नरसिम्हन समिति की सिफारिशों के पश्चात 2 अक्टूबर, 1975 को पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना की गई। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।