Correct Answer: (b) लेन-देन
Note: प्रावैगिक दशाओं में मुद्रा की मांग से आशय उस नकद से है, जो व्यक्ति अपने पास रखना चाहता है। कीन्स के अनुसार, कोई व्यक्ति अपने पास मुद्रा को तरल रूप में निम्न तीन उद्देश्यों के लिए रखता है- (1) लेन-देन के उद्देश्य हेतु, (2) सतर्कता उद्देश्य हेतु, (3) सट्टा उद्देश्य हेतु।
नकदी पाश की परिघटना मुद्रा की मांग के कल्पित (Speculative) पर आधारित होता है। मुद्रा की मांग उसकी क्रय शक्ति के कारण होती है, क्योंकि उसका स्वयं का कोई मूल्य नहीं होता, किंतु उसके द्वारा बाजार में उपलब्ध वस्तुओं को प्राप्त किया जा सकता है।