मुस्लिम लीग का गठन (1906) (UPPCS)

Total Questions: 12

1. निम्नलिखित में किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ? [41st B.P.S.C. (Pre) 1996 U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (d) नवाब सलीमुल्लाह खान
Solution:अक्टूबर, 1906 में आगा खां (आगा खां III) के नेतृत्व में मुस्लिमों के शिमला प्रतिनिधिमंडल ने एक ऐसी केंद्रीय मुस्लिम सभा बनाने का विचार किया, जिसका उद्देश्य मुसलमानों के हितों का संरक्षण हो। इसी विचारण के अनुरूप ढाका में संपन्न अखिल भारतीय मुस्लिम शैक्षिक सम्मेलन (All India Mohammadan Educational Conference) के दौरान दिसंबर, 1906 में इस सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा राजनीतिक बैठकों के संयोजक ढाका के नवाब सलीमुल्लाह खान ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किया। नवाब वकार- उल-मुल्क की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई। 60 सदस्यीय अस्थायी समिति का चयन किया गया और मोहसिन- उल-मुल्क तथा वकार-उल-मुल्क को संयुक्त रूप से संगठन का संयुक्त - सचिव नियुक्त किया गया। लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा खां (आगा खां III) इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए। विकल्प में इन तीनों नामों के रहने या इनमें से कोई 2 नाम रहने पर संस्थापक के रूप में चयन का वरीयता क्रम इस प्रकार रहेगा-

1. सलीमुल्लाह खान

2. आगा खां

3. मोहसिन-उल-मुल्क

प्रस्तुत प्रश्न में चूंकि प्रथम 2 नाम दिए गए हैं। अतः सलीमुल्लाह खान को प्रथम वरीयता देते हुए संस्थापक के रूप में चुना जाएगा।

2. मुस्लिम लीग के संस्थापक थे- [U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (c) नवाब सलीमुल्लाह
Solution:अक्टूबर, 1906 में आगा खां (आगा खां III) के नेतृत्व में मुस्लिमों के शिमला प्रतिनिधिमंडल ने एक ऐसी केंद्रीय मुस्लिम सभा बनाने का विचार किया, जिसका उद्देश्य मुसलमानों के हितों का संरक्षण हो। इसी विचारण के अनुरूप ढाका में संपन्न अखिल भारतीय मुस्लिम शैक्षिक सम्मेलन (All India Mohammadan Educational Conference) के दौरान दिसंबर, 1906 में इस सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा राजनीतिक बैठकों के संयोजक ढाका के नवाब सलीमुल्लाह खान ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किया। नवाब वकार- उल-मुल्क की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई। 60 सदस्यीय अस्थायी समिति का चयन किया गया और मोहसिन- उल-मुल्क तथा वकार-उल-मुल्क को संयुक्त रूप से संगठन का संयुक्त - सचिव नियुक्त किया गया। लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा खां (आगा खां III) इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए। विकल्प में इन तीनों नामों के रहने या इनमें से कोई 2 नाम रहने पर संस्थापक के रूप में चयन का वरीयता क्रम इस प्रकार रहेगा-

1. सलीमुल्लाह खान

2. आगा खां

3. मोहसिन-उल-मुल्क

प्रस्तुत प्रश्न में चूंकि प्रथम 2 नाम दिए गए हैं। अतः सलीमुल्लाह खान को प्रथम वरीयता देते हुए संस्थापक के रूप में चुना जाएगा।

3. 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी- [M.P. P.C.S. (Pre)1992 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

Correct Answer: (d) ढाका में
Solution:अक्टूबर, 1906 में आगा खां (आगा खां III) के नेतृत्व में मुस्लिमों के शिमला प्रतिनिधिमंडल ने एक ऐसी केंद्रीय मुस्लिम सभा बनाने का विचार किया, जिसका उद्देश्य मुसलमानों के हितों का संरक्षण हो। इसी विचारण के अनुरूप ढाका में संपन्न अखिल भारतीय मुस्लिम शैक्षिक सम्मेलन (All India Mohammadan Educational Conference) के दौरान दिसंबर, 1906 में इस सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा राजनीतिक बैठकों के संयोजक ढाका के नवाब सलीमुल्लाह खान ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किया। नवाब वकार- उल-मुल्क की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई। 60 सदस्यीय अस्थायी समिति का चयन किया गया और मोहसिन- उल-मुल्क तथा वकार-उल-मुल्क को संयुक्त रूप से संगठन का संयुक्त - सचिव नियुक्त किया गया। लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा खां (आगा खां III) इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए। विकल्प में इन तीनों नामों के रहने या इनमें से कोई 2 नाम रहने पर संस्थापक के रूप में चयन का वरीयता क्रम इस प्रकार रहेगा-

1. सलीमुल्लाह खान

2. आगा खां

3. मोहसिन-उल-मुल्क

प्रस्तुत प्रश्न में चूंकि प्रथम 2 नाम दिए गए हैं। अतः सलीमुल्लाह खान को प्रथम वरीयता देते हुए संस्थापक के रूप में चुना जाएगा।

4. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) 1906
Solution:अक्टूबर, 1906 में आगा खां (आगा खां III) के नेतृत्व में मुस्लिमों के शिमला प्रतिनिधिमंडल ने एक ऐसी केंद्रीय मुस्लिम सभा बनाने का विचार किया, जिसका उद्देश्य मुसलमानों के हितों का संरक्षण हो। इसी विचारण के अनुरूप ढाका में संपन्न अखिल भारतीय मुस्लिम शैक्षिक सम्मेलन (All India Mohammadan Educational Conference) के दौरान दिसंबर, 1906 में इस सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा राजनीतिक बैठकों के संयोजक ढाका के नवाब सलीमुल्लाह खान ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किया। नवाब वकार- उल-मुल्क की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई। 60 सदस्यीय अस्थायी समिति का चयन किया गया और मोहसिन- उल-मुल्क तथा वकार-उल-मुल्क को संयुक्त रूप से संगठन का संयुक्त - सचिव नियुक्त किया गया। लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा खां (आगा खां III) इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए। विकल्प में इन तीनों नामों के रहने या इनमें से कोई 2 नाम रहने पर संस्थापक के रूप में चयन का वरीयता क्रम इस प्रकार रहेगा-

1. सलीमुल्लाह खान

2. आगा खां

3. मोहसिन-उल-मुल्क

प्रस्तुत प्रश्न में चूंकि प्रथम 2 नाम दिए गए हैं। अतः सलीमुल्लाह खान को प्रथम वरीयता देते हुए संस्थापक के रूप में चुना जाएगा।

5. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था? [U.P. P.C.S (Pre) 1997 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) आगा खां
Solution:अक्टूबर, 1906 में आगा खां (आगा खां III) के नेतृत्व में मुस्लिमों के शिमला प्रतिनिधिमंडल ने एक ऐसी केंद्रीय मुस्लिम सभा बनाने का विचार किया, जिसका उद्देश्य मुसलमानों के हितों का संरक्षण हो। इसी विचारण के अनुरूप ढाका में संपन्न अखिल भारतीय मुस्लिम शैक्षिक सम्मेलन (All India Mohammadan Educational Conference) के दौरान दिसंबर, 1906 में इस सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा राजनीतिक बैठकों के संयोजक ढाका के नवाब सलीमुल्लाह खान ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किया। नवाब वकार- उल-मुल्क की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई। 60 सदस्यीय अस्थायी समिति का चयन किया गया और मोहसिन- उल-मुल्क तथा वकार-उल-मुल्क को संयुक्त रूप से संगठन का संयुक्त - सचिव नियुक्त किया गया। लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा खां (आगा खां III) इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए। विकल्प में इन तीनों नामों के रहने या इनमें से कोई 2 नाम रहने पर संस्थापक के रूप में चयन का वरीयता क्रम इस प्रकार रहेगा-

1. सलीमुल्लाह खान

2. आगा खां

3. मोहसिन-उल-मुल्क

प्रस्तुत प्रश्न में चूंकि प्रथम 2 नाम दिए गए हैं। अतः सलीमुल्लाह खान को प्रथम वरीयता देते हुए संस्थापक के रूप में चुना जाएगा।

6. 1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) कराची में
Solution:मुस्लिम लीग की स्थापना वर्ष 1906 में ढाका में की गई थी। वर्ष 1907 में इसका वार्षिक अधिवेशन कराची में तथा वर्ष 1908 में अमृतसर में हुआ था।

7. मुस्लिम लीग ने अपना वार्षिक अधिवेशन नियमित रूप से प्रारंभ किया था- [66th B.P.S.C. (Re.Exam) (Pre) 2020]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना दिसंबर, 1906 में ढाका में हुई थी। इसके संस्थापक ढाका के नवाब सलीमउल्ला थे। वर्ष 1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कराची में तथा वर्ष 1908 में अमृतसर में हुआ। इसके उपरांत मुस्लिम लीग के अधिवेशन अनियमित रूप से देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होते रहे। यद्यपि बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (d) को माना है, जो सही नहीं है।

8. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए- [U.P Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002 U.P Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

कथन (A) : लीग ने कांग्रेस के मुस्लिम जनता के साथ मिलकर उद्देश्य पूर्ति में लगाने के अधिकार को मानने से मना कर दिया।

कारण (R) : वैसा अधिकार अकेली मुस्लिम लीग का ही था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

 

Correct Answer: (c) (A) सही है; परंतु (R) गलत है।
Solution:

लीग ने कांग्रेस के मुस्लिम जनता के साथ मिलकर उद्देश्य पूर्ति में लगाने के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया; क्योंकि लीग अपने आपको मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र संस्था मानती थी। इस प्रकार कथन (A) सत्य है; किंतु यह अधिकार अकेली मुस्लिम लीग का ही था, कारण (R) गलत है।

9. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (c) 1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने बंगाल के विभाजन और अलग निर्वाचक समूह बनाए जाने का प्रबल विरोध किया।
Solution:लॉर्ड कर्जन की प्रेरणा से ढाका के नवाब सलीमुल्लाह ने बंगाल विभाजन समर्थक आंदोलन का नेतृत्व किया। इन गतिविधियों की पृष्ठभूमि में 30 दिसंबर, 1906 को ढाका में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय मुस्लिम लीग नामक एक राजनीतिक संगठन की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इस संगठन के तीन उद्देश्य थे- (1) ब्रिटिश सरकार के प्रति मुसलमानों में निष्ठा बढ़ाना, (2) लीग के अन्य उद्देश्यों को बिना दुष्प्रभावित किए अन्य संप्रदायों के प्रति कटुता की भावना को बढ़ने से रोकना, (3) मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा और उनका विस्तार करना।

10. वर्ष 1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की- [46th B.P.S.C. (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग
Solution:1 अक्टूबर, 1906 को आगा खां (आगा खां III) के नेतृत्व में मुसलमानों का एक शिष्टमंडल तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो से शिमला में मिला। शिष्टमंडल ने प्रांतीय, केंद्रीय एवं स्थानीय निकायों में निर्वाचन हेतु मुसलमानों के लिए विशिष्ट स्थिति की मांग की। इस मांग के जवाब में मिंटो ने मुसलमानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके राजनैतिक अधिकारों और हितों की भारत में रक्षा की जाएगी।