Solution:'एक लाठी से हाँकना' मुहावरे का अर्थ है- अच्छे-बुरे का अन्तर न करना। अतः विकल्प (b) सही अर्थ को प्रदर्शित कर रहा है।मुहावरे की विशिष्टताएँ
(1) मुहावरा सम्पूर्ण वाक्य न होकर, बल्कि एक या एकाधिक शब्दों से निर्मित वाक्यांश है।
(2) वाक्य में प्रयुक्त होने पर लिंग, वचन, कारकादि के अनुसार प्रायः मुहावरों में रूपान्तर हो जाता है।