☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-4)
📆 March 25, 2025
Total Questions: 50
1.
'जबान पर लगाम न होना' मुहावरे का अर्थ है-
[UPSSSC (JE) Exam, 2015]
(a) स्पष्टवादी होना
(b) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
(c) सदैव कठोर वचन कहना
(d) सर्वत्र अपनी बुद्धिमत्ता दिखाना
Correct Answer:
(b) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
Solution:
'जबान पर लगाम न होना' मुहावरे का अर्थ बिना सोचे समझे बोलना किन्तु विकल्प में यह अर्थ नहीं दिया गया है। इससे मिलता -जुलता अर्थ है-'अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना।
2.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
[SSC. G.D. 2024]
'जहर उगलना'
(a) उल्टा जवाब देना
(b) मरते-मरते बचना
(c) पुरानी बातें याद करना
(d) कष्टदायक बातें कहना
Correct Answer:
(d) कष्टदायक बातें कहना
Solution:
'जहर उगलना' मुहावरे का सही अर्थ है- कष्टदायक बातें कहना / कड़वी बातें कहना। वस्तुतः यह मुहावरा किसी के प्रति घृणा या नफरत या बुराई करने के सन्दर्भ में प्रयुक्त किया जाता है।
3.
'जूतम पैजार' मुहावरे का अर्थ है-
[Revenue Insp. Exam -2014 (IInd Paper, Part-I)]
(a) लड़ाई-झगड़ा होना
(b) लूट मचना
(c) छीनाझपटी करना
(d) किसी वस्तु की बहुतायत
Correct Answer:
(a) लड़ाई-झगड़ा होना
Solution:
'जूतम पैजार' मुहावरे का अर्थ है-लड़ाई-झगड़ा होना। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
4.
'जूते चाटना' का सही अर्थ है-
[राजस्व लेखपाल (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2015]
(a) इधर-उधर घूमना
(b) घूस देना
(c) जूतों को चमकदार बनाना
(d) खुशामद करना
Correct Answer:
(d) खुशामद करना
Solution:
'जूते चाटना' मुहावरे का अर्थ 'खुशामद करना' होता है।
5.
'जूतियों में दाल बाँटना' मुहावरे का सही अर्थ है-
[P.G.T. परीक्षा, 2000]
(a) दुःखी होना
(b) अपमान करना
(c) चापलूसी करना
(d) लड़ाई-झगड़ा हो जाना
Correct Answer:
(d) लड़ाई-झगड़ा हो जाना
Solution:
'जूतियों में दाल बाँटना' मुहावरे का सही अर्थ है-लड़ाई-झगड़ा हो जाना।
6.
'टाट उलटना' मुहावरे का अर्थ है-
[U.K. PCS (C-SAT) Exam, 2012]
(a) टाट की बोरी खाली करना
(b) काम-काज समेटना
(c) दिवाला निकलना
(d) भद्दी चीज हटाना
Correct Answer:
(c) दिवाला निकलना
Solution:
'टाट उलटना' मुहावरे का अर्थ दिवाला निकलना होता है।
7.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
[SSC. G.D. 2024]
'टाट उलटना'
(a) बैठे हुए को गिराना
(b) दिवाला निकलना
(c) गलत काम करना
(d) किसी को दुःखी करना
Correct Answer:
(b) दिवाला निकलना
Solution:
'टाट उलटना' मुहावरे का सही अर्थ दिवाला निकलना है। तीन पाँच करना, मुहावरे का सही अर्थ है- टाल-मटोल करना। तेली का बैल होना, मुहावरे का सही अर्थ है- हर समय काम में लगे रहना।
8.
'इस विद्यालय में दाखिला मिलना टेढ़ी खीर है।' रेखांकित मुहावरे का सही अर्थ है-
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016]
(a) कठिन कार्य होना
(b) आसान कार्य होना
(c) प्रयत्नशील होना
(d) असम्भव कार्य होना
Correct Answer:
(a) कठिन कार्य होना
Solution:
'टेढ़ी खीर होना' मुहावरे का अर्थ 'कठिन कार्य होना' है।
9.
'ठिठक जाना' मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024]
(a) रुक जाना
(b) चले जाना
(c) धोखा खा जाना
(d) उदासी छा जाना
Correct Answer:
(a) रुक जाना
Solution:
'ठिठक जाना' मुहावरे का सही अर्थ है- रुक जाना या चलते-चलते ठहर जाना।
10.
'डपोरशंख' मुहावरे का अर्थ है-
[UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016]
(a) बहुत बड़ी गिनती
(b) भारतीय शंख
(c) विशेष तरह का शंख
(d) बे सिर-पैर की बातें करने वाला
Correct Answer:
(d) बे सिर-पैर की बातें करने वाला
Solution:
डपोरशंख मुहावरा का अर्थ 'बे सिर-पैर की बातें करने वाला' होता है। डॉ. राजेन्द्र मोहन भटनागर ने अपनी हिन्दी शब्दकोश पुस्तक में इसका अर्थ शेखी मारने वाला, बड़े डीलडौल वाला तथा जड़मूर्ख बताया है।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Defence Technology Part-1
Space Part-4
Space Part-3
Space Part-2
Space Part-1
Nuclear physics-part (2)