Solution:उपर्युक्त विकल्पों के मौलिक कर्तव्यों की भारतीय संविधान में उनके उल्लेख के अनुसार, क्रमबद्ध रूप में व्यवस्था निम्नलिखित है, जो हैं-अनुच्छेद 51A(a) संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों, संस्थानों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना।
अनुच्छेद 51A(b) स्वतंत्रता हेतु हमारे राष्ट्रीय संघर्षों को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों को संजोना और उनका अनुसरण करना।
अनुच्छेद 51A(c)- भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना।
अनुच्छेद 51A(i)- सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा का त्याग करना।