मूल कर्तव्य

Total Questions: 49

31. मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान के भाग III में नहीं रखा गया, क्योंकि भाग III ....... है। [CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) वादयोग्य
Solution:भारतीय संविधान के भाग III में मौलिक कर्तव्यों को नहीं रखा गया है, क्योंकि भाग III वादयोग्य है, जबकि मौलिक कर्तव्य वादयोग्य नहीं है।

32. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि नीति निदेशक सिद्धांत न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं? [C.P.O.S.I. (T-I) 10 नवंबर, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 37
Solution:अनुच्छेद 37 में यह उल्लेख किया गया है कि नीति निदेशक सिद्धांत न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं।

33. भारतीय संविधान के अनुच्छेद ....... के अनुसार, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करे। [CGL (T-I) 18 जुलाई, 2023 (II-पाली), JE मैकेनिकल परीक्षा 22 मार्च, 2021 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 51A
Solution:भारतीय संविधान के भाग-4 क के अनुच्छेद 51क (51A) में मूल कर्तव्यों का प्रावधान है, जो स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया। अनुच्छेद 51A(h) [51 क (ज)] में कहा गया है कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करे। मूलतः संविधान में 10 मौलिक कर्तव्य थे, किंतु 86वें संविधान संशोधन, 2002 द्वारा 11वां मौलिक कर्तव्य 51क (ट) जोड़ा गया। मौलिक कर्तव्य पूर्व सोवियत संघ के संविधान से प्रेरित हैं।

34. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य पहली बार कब शामिल किए गए थे? [CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) 1976
Solution:भारतीय संविधान के भाग-4 क के अनुच्छेद 51क (51A) में मूल कर्तव्यों का प्रावधान है, जो स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया। अनुच्छेद 51A(h) [51 क (ज)] में कहा गया है कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करे। मूलतः संविधान में 10 मौलिक कर्तव्य थे, किंतु 86वें संविधान संशोधन, 2002 द्वारा 11वां मौलिक कर्तव्य 51क (ट) जोड़ा गया। मौलिक कर्तव्य पूर्व सोवियत संघ के संविधान से प्रेरित हैं।

35. निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में जोड़ा गया था? [CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (IV-पाली), CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (IV-पाली), MTS (T-I) 03 मई, 2023 (III-पाली), MTS (T-I) 04 सितंबर, 2023 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (III- पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (II-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) स्वर्ण सिंह समिति
Solution:भारतीय संविधान के भाग-4 क के अनुच्छेद 51क (51A) में मूल कर्तव्यों का प्रावधान है, जो स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया। अनुच्छेद 51A(h) [51 क (ज)] में कहा गया है कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करे। मूलतः संविधान में 10 मौलिक कर्तव्य थे, किंतु 86वें संविधान संशोधन, 2002 द्वारा 11वां मौलिक कर्तव्य 51क (ट) जोड़ा गया। मौलिक कर्तव्य पूर्व सोवियत संघ के संविधान से प्रेरित हैं।

36. मौलिक कर्तव्यों की सूची में उप-धारा (C) किसी भारतीय नागरिक के लिए भारत की प्रभुता, एकता और ....... को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के कर्तव्य को निर्धारित करती है। [C.P.O.S.I. (T-I) 11 नवंबर, 2022 (III-पाली), CGL (T-I) 02 दिसंबर, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) अखंडता
Solution:मौलिक कर्तव्यों की सूची में अनुच्छेद 51क की उप-धारा (ग) या (c) किसी भारतीय नागरिक के लिए प्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के कर्तव्य को निर्धारित करती है।

37. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता है? [CGL (T-I) 24 जुलाई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) वयस्क मताधिकार का प्रयोग करना
Solution:वयस्क मताधिकार का प्रयोग करना, भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता है, जबकि प्रश्न में उल्लिखित अन्य बातें मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत आती हैं।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में सूचीबद्ध मौलिक कर्तव्य नहीं है? [MTS (T-I) 13 सितंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होना
Solution:लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होना, भारतीय संविधान में सूचीबद्ध मौलिक कर्तव्यों में शामिल नहीं है।

39. मौलिक कर्तव्य ....... हैं और कानून द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं लेकिन किसी भी मामले का निर्णय करते समय न्यायालयों द्वारा दृष्टिगत रखे जाते हैं। [CHSL (T-I) 27 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) वैधानिक
Solution:मौलिक कर्तव्य वैधानिक हैं और कानून द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं लेकिन किसी भी मामले का निर्णय करते समय न्यायालयों द्वारा दृष्टिगत रखे जाते हैं।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद कहलाता है कि माता-पिता या संरक्षक, छः वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करे? [CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) 51A (k)
Solution:संविधान का अनुच्छेद 51A(k), जो 86वें संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा संविधान में जोड़ा गया है, यह कहता है कि माता-पिता या संरक्षक, 6 से 14 वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करे।