Correct Answer: (d) 51A (k)
Solution:संविधान का अनुच्छेद 51A(k), जो 86वें संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा संविधान में जोड़ा गया है, यह कहता है कि माता-पिता या संरक्षक, 6 से 14 वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करे।