Correct Answer: (b) सद्भाव और आम भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना
Solution:स्कूल में क्रिसमस, ईद और होली का उत्सव बच्चों को सद्भाव और आम भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने वाले मौलिक कर्तव्यों के बारे में सिखाने का एक उदाहरण है। अनुच्छेद 51A(e) के तहत भारत के सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो तथा ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो।