मूल कर्तव्य

Total Questions: 49

41. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के संबंध में सही नहीं है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) ग्राम पंचायत का गठन करना
Solution:ग्राम पंचायत का गठन करना, अनुच्छेद 40 के तहत राज्य का नीति निदेशक तत्व है, जबकि देश की रक्षा करना, वैज्ञानिक सोच विकसित करना तथा समान भाईचारे को प्रोत्साहित करना अनुच्छेद 51A के तहत मौलिक कर्तव्य है।

42. एक पिता अपने नौजवान बेटे और उसके किशोर मित्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में बता रहा था। पिता किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य का प्रचार कर रहे थे? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 51A (f)
Solution:संविधान के अनुच्छेद 51A(f) के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह हमारी सामासिक संस्कृति (Composite Culture) की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे। अतः जब एक पिता अपने पुत्र और उसके मित्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताता है तब वह अनुच्छेद 51A(f) के तहत मौलिक कर्तव्यों का प्रचार करता है।

43. स्कूल में क्रिसमस, ईद और होली का उत्सव बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी सिखाने का एक उदाहरण है। निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य इस प्रकार के आदर्शों की वकालत करता है? [CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) सद्भाव और आम भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना
Solution:स्कूल में क्रिसमस, ईद और होली का उत्सव बच्चों को सद्भाव और आम भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने वाले मौलिक कर्तव्यों के बारे में सिखाने का एक उदाहरण है। अनुच्छेद 51A(e) के तहत भारत के सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो तथा ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो।

44. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A ....... से लागू हुआ। [CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) 3 जनवरी, 1977
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A 3 जनवरी, 1977 से लागू हुआ।

45. मौलिक कर्तव्य के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 43वें संविधान संशोधन द्वारा शामिल किया गया।
Solution:मौलिक कर्तव्य 43वें संविधान संशोधन द्वारा शामिल किया गया, यह कथन सही नहीं है, क्योंकि इसे 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान में शामिल किया गया है। अन्य सभी कथन सही हैं।

46. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की एक विशेषता नहीं है? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) इनके उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होती है।
Solution:मौलिक कर्तव्यों की यह विशेषता नहीं है कि इनके उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही होती है, क्योंकि मौलिक कर्तव्य न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है और न ही इनके उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही होती है।

47. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में उल्लेखित एक मौलिक कर्तव्य नहीं है? [CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) सुधार लाना
Solution:मानववाद का विकास करना, सद्भाव की भावना का विकास करना तथा ज्ञानार्जन की भावना का विकास करना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में उल्लेखित मौलिक कर्तव्य हैं, किंतु सुधार लाना का उल्लेख मौलिक कर्तव्य में नहीं है।

48. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की एक विशेषता है? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) संविधान इन्हें सीधे लागू करने का प्रावधान नहीं करता है।
Solution:मौलिक कर्तव्य प्रवर्तनीय नहीं है, क्योंकि संविधान इन्हें लागू करने का कोई प्रावधान नहीं करता है। अतः इस प्रश्न का सही उत्तर विकल्प (d) है।

49. देश के नागरिकों को मौलिक कर्तव्य सिखाने के सुझावों को कार्यान्वित करने वाली समिति को ....... के नाम से जाना जाता है। [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) जे.एस. वर्मा समिति
Solution:देश के नागरिकों को मौलिक कर्तव्य सिखाने के सुझावों को कार्यान्वित करने वाली समिति को जे.एस. वर्मा समिति के नाम से जाना जाता है।