Correct Answer: (e) (b&c)
Solution:डचों की बंगाल में पहली कंपनी पीपली में 1627 ई. में स्थापित हुई। इसके कुछ ही दिनों बाद डच पीपली से बालासोर चले आए। बंगाल में डचों ने 1635 ई. से प्रारंभ कर 1656 ई. के बीच कुछ समय तक हुगली में फैक्टरी का संचालन किया। 1656 ई. के बाद हुगली के ही एक गांव चिनसुरा में 1653 ई. में स्थापित फैक्टरी डचों के व्यापार का मुख्य केंद्र बनी। स्पष्ट है कि दिए गए विकल्पों में डचों का कारखाना चिनसुरा, हुगली के एक ग्राम के साथ-साथ हुगली मुख्यालय में भी था। 17 वीं शताब्दी के समाप्त होने तक डच कंपनियां कासिम बाजार, पटना, ढाका, मालदा, बालासोर, बारंगोर, जुगदिया, फतवा आदि स्थानों पर स्थापित हो चुकी थीं।