यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (14-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

11. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैंः

Statement I: The purpose of a blind study is to prevent the participants from figuring out what the experimental wants.

कथन I : ब्लाइंड स्टडी का उद्देश्य प्रतिभागियों को यह पता लगने से रोकना है कि प्रयोगकर्ता क्या चाहता है।

Statement II : Interaction between the experimenter and the participants is always beneficial in social science research.

कथन II : प्रयोगकर्ता और प्रतिभागियों के बीच अन्तर-क्रिया सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में सदैव लाभकारी होती है।

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है।
Solution:मानव व्यवहार इस बात से प्रभावित होता है कि हम क्या जानते हैं या विश्वास करते हैं। अनुसंधान में निष्कर्षों को प्रभावित करने वाली अपेक्षाओं का एक विशेष जोखिम होता है, सबसे स्पष्ट रूप से जब मूल्यांकन में कुछ व्यक्तिपरकता होती है, जिससे पक्षपाती परिणाम सामने आते हैं। इस तरह के पूर्वाग्रह को खत्म करने के लिए ब्लाइंडिग (जिसे कभी-कभी मास्किंग भी कहा जाता है) का उपयोग किया जाता है। ब्लाइंड स्टडी का उद्देश्य प्रतिभागियों को यह पता लगाने से रोकना है कि प्रयोगकर्ता क्या चाहता है यह कथन सत्य है जबकि प्रयोगकर्ता और प्रतिभागियों के बीच अन्तर-क्रिया सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में सदैव लाभकारी होती है यह कथन गलत है। अतः कथन । सही है लेकिन कथन II गलत है।

12. Match List I with List II सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए

List-I (Concept)List-II (Definition)
A. Argument युक्तिI. A deductive argument that either is invalid or has atleast one false premise / एक निगमनात्मक युक्तिः जो या तो अमान्य होती है या जिसमें कम से कम एक गलत आधार वाक्य होता है।
B. strong argument प्रबल युक्तिII. An inductive argument in which the conclusion does not follow probably from the premises /एक आगमनात्मक युक्तिः जिसमें निष्कर्ष संभवतः आधार वाक्य से नहीं निकलता है।
C. unsound argument अयुक्तियुक्त युक्तिIII. An inductive argument in which the conclusion follow probably from the premises /एक आगमनात्मक युक्ति जिसमें निष्कर्ष संभवतः आधार वाक्य से निकलता है।
D. weak argument  दुर्बल युक्तिIV. A set of statements in which a claims (conclusion) is defended with reason (premise)/कथनों का एक समुच्चय जिसमें निष्कर्ष का बचाव आधार वाक्य द्वारा किया जाता है।

Choose the correct answer from the options given below:

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

ABCD
(a)IIIIIIIV
(b)IIIVIIII
(c)IIIIIIIV
(d)IVIIIIII

 

Correct Answer: (d)
Solution:सूची I का सूची II से सही मिलान हैः-
List-I (Concept)List-II (Definition)
A. Argument युक्तिI. कथनों का एक समुच्चय जिसमें निष्कर्ष का बचाव आधार वाक्य द्वारा किया जाता है।
B. strong argument प्रबल युक्तिII. एक आगमनात्मक युक्ति जिसमें निष्कर्ष संभवतः आधार वाक्य से निकलता है।
C. unsound argument अयुक्तियुक्त युक्तिIII. एक निगमनात्मक युक्तिः जो या तो अमान्य होती है या जिसमें कम से कम एक गलत आधार वाक्य होता है।
D. weak argument  दुर्बल युक्तिIV. एक आगमनात्मक युक्तिः जिसमें निष्कर्ष संभवतः आधार वाक्य से नहीं निकलता है।

अतः विकल्प (d) के अन्तर्गत उत्तर का सही क्रम A-IV, B-III, C-I, D-II

13. In the light of the above statements, Choose the correct answer from the options given below: उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Given below are two statements: one is labelled as Assertion A and other is labelled as

नीचे दो कथन दिए गए हैं एक अभिकथन (Assertion A) के रूप में लिखित है तो दूसरा उसके कारण (Reason R) के रूप में,

Assertion A: Experimental research allows you to eliminate the influence of many extraneous factors.

अभिकथन A : प्रयोगात्मक अनुसंधान आपको कई बाह्य कारकों के प्रभाव को दूर करने की अनुमति देता है।

Reason R: In experimental research variables are actively manipulated and environment is controlled as possible

कारण R : प्रयोगात्मक अनुसंधान में चरों में सक्रिय रूप से हेर-फेर किया जाता है और वातावरण को यथासंभव नियंत्रित किया जाता है।

Correct Answer: (a) Both A and R are true and R is the correct explanation of A/A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है
Solution:प्रयोगात्मक अनुसंधान आपको कई बाह्य कारकों के प्रभाव को दूर करने की अनुमति देता है। यह बाहरी चर है जो एक अध्ययन में स्वतंत्र और आश्रित चर को प्रभावित करता है। यह कथन सत्य है। प्रयोगात्मक अनुसंधान में चरों में सक्रिय रूप से हेर- फेर किया जाता है और वातावरण को यथा संभंव नियंत्रित किया जाता है। शोधकर्ता विभिन्न चरों को नियंत्रित करने का प्रयास करता है और स्वतंत्र चर में हेर-फेर करने का प्रयास करता है और आश्रित चर पर प्रभाव का निरीक्षण करने का प्रयास करता है। अतः उपरोक्त कथन के आलोक में, A और R दोनों सत्य है और R, A की सही व्याख्या है।

14. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Propagandic communication at the National level is supposed to recognize the fact that truth need not be separated from falsehood.

राष्ट्रीय स्तर पर अधि-प्रचार संबंधी सम्प्रेषण में इस तथ्य को स्वीकार किया जाता है कि सत्य को झूठ से पृथक् किये जाने की आवश्यकता नहीं है।

Statement II: The mediated propaganda process blurs truth and falsehood in order to be persuasive.

कथन II : व्यवहित अधि-प्रचार प्रक्रिया में सच और झूठ के बीच का भेद अस्पष्ट होता है ताकि यह विश्वासोत्पादक हो सके।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन । और II दोनों सत्य हैं
Solution:अधिप्रचार (Propaganda) उन समस्त सूचनाओं को कहते हैं जो कोई व्यक्ति या संस्था किसी बड़े जन समुदाय की राय और व्यवहार को प्रभावित करने के लिए संचारित करती है। राष्ट्रीय स्तर पर अधि-प्रचार संबंधी सम्प्रेषण में इस तथ्य को स्वीकार किया जाता है कि सत्य को झूठ से पृथक किये जाने की आवश्यकता नही है। व्यवहित अधि-प्रचार प्रक्रिया में सच और झूठ के बीच का भेद अस्पष्ट होता है ताकि यह विश्वासोत्पादक हो सके। अतः कथन । और II दोनों सत्य हैं।

15. Which of the following are the benefits of collaborative learning environment? निम्नलिखित में कौन-कौन सहयोगात्मक अधिगम वातावरण के लाभ हैं?

A. Improved communication skills/संप्रेषण कौशलो में सुधार

B. Decreased understanding of different perspectives/भिन्न दृष्टिकोणों की समझ में कमी

C. Increased motivation/अभिप्रेरणा में वृद्धि

D. More opportunities for personal feedback / व्यक्तिगत प्रतिपुष्टि हेतु अधिक अवसर

E. Enhanced problem solving abilities /समस्या समाधान क्षमताओं में वृद्धि

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) A, C, D & E only/केवल A, C, D और E
Solution:सहयोगात्मक अधिगम में संयुक्त बौद्धिक प्रयासों पर सहयोग करने वाले छात्रों और शिक्षकों के समूह शामिल होते हैं। यह शिक्षा की एक पद्धति है जिसमें छात्रों का एक समूह (दो या अधिक) समूह परियोजनाओं, असाइनमेंट आदि का उपयोग करके एक साथ कुछ सीखने का प्रयास करता है। सहयोगात्मक अधिगम एक सामाजिक वातावरण में फलती-फूलती है, जहाँ शिक्षार्थी एक- दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं। सहयोगात्मक अधिगम वातावरण के लाभ हैः-

* संप्रेषण कौशलों में सुधार

* अभिप्रेरणा में वृद्धि

* व्यक्तिगत प्रतिपुष्टि हेतु अधिक अवसर

* समस्या समाधान क्षमताओं में वृद्धि

16. Identify the fallacy committed in the following argument निम्नलिखित युक्ति में किये गये तर्क दोष की पहचान कीजिएः

"Capital punishment is morally wrong because it is ethically impermissible to inflict death as punishment for crime"

"मृत्युदंड नेतिकरूप से गलत है क्योंकि अपराध के लिए मृत्युदंड देना नैतिक रूप से अननुमेय हैं"

Correct Answer: (c) Begging the question/आत्माश्रय दोष।
Solution:आत्माश्रय दोष या प्रश्न पूछना (निष्कर्ष को पुनः दोहराना) एक तर्ककर्ता जो एक आधार के रूप में बताता है या मानता है, वही बात जिसे वह निष्कर्ष के रूप में साबित करने की कोशिश कर रहा है।

उदाहरण- बंजी जंपिंग खतरनाक है क्योंकि यह असुरक्षित हैं।

उदाहरणार्थः "मृत्युदंड नैतिक रूप से गलत है क्योंकि अपराध के लिए मृत्युदंड देना नैतिक रूप से अननुमेय है।"

17. If man invested 20,000 in some shares in the ratio 2:3:5 which pay dividends of 10%' 30% and 20% respectively, on the investments in that year. Find the total dividend income of the man. एक व्यक्ति ने कुछ शेयरों में रू. 20,000/- की राशि 2: 3: 5 के अनुपात में निवेश की जिससे उसे उस वर्ष के निवेश पर क्रमशः 10%, 30% और 20% के लाभांश का भुगतान होता है। उस व्यक्ति की कुल लाभांश आय ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (a) ₹ 4200
Solution:व्यक्ति द्वारा किया कया कुल निवेश = ₹20,000

निवेश का पहला हिस्सा = 2000 × 2 / (2+3+5)

= ₹4000

निवेश का पहला हिस्सा = 20000 × 10/100 = ₹4000

तथा लाभांश = 4000 × 10/100 = ₹400

निवेश का दूसरा हिस्सा = 20000 × 3/10 = ₹6000

तथा लाभांश = 6000 × 30/100 = ₹1800

निवेश का तीसरा हिस्सा = 20000 × 5/10 = ₹10,000

तथा लाभांश = 10000 × 20/100 = ₹2000

अतः व्यक्ति की कुल लाभांश आय = 400 + 1800 + 2000 = ₹4200

18. Which of the following factors affect mediated persuasion? निम्नलिखित में से कौन-से कारक व्यवहित अनुनय की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं?

A. Extended media reach/मीडिया की विस्तारित पहुंच

B. Round-the-clock communication/चौबीस घंटे सम्प्रेषण

C. Audience fragmentation/मीडिया की मतभिन्नता

D. Audience fragmentation/श्रोता का विखंडन

E. Message characteristics/संदेश की विशेषताएं

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) C, D, E only/ केवल C, D, E
Solution:व्यवहित अनुनय जानकारी और तर्कों के माध्यम से किसी घटना विचार, वस्तु या अन्य व्यक्ति (व्यक्तियों) के प्रति किसी व्यक्ति (या समूह) के दृष्टिकोण या विश्वास को बदलने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास है। अनुनय में चार बुनियादी तत्व शामिल हैं- स्त्रोत, प्राप्तकर्ता, संदेश और चैनल। संदेश की विशेषताएँ, मीडिया की मतभिन्नता तथा श्रोता का विखंडन व्यवहित अनुनय की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं।

19. The simple interest on a certain principal amount for 4 years at 10% per annum is half of the compound interest on ₹1000 for 2 years at 20% per annum. Find the principal amount एक निश्चित मूलधन राशि पर 10% वार्षिक ब्याज दर से 4 वर्ष हेतु साधारण ब्याज रू. 1000 के मूलधन पर 20% वार्षिक ब्याज दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज का आधा है। मूलधन ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (d) 550
Solution:

दिया है-

साधारण ब्याज के लिए- दर (R) = 10% समय (T) = 4 वर्ष साधारण ब्याज = (P × 10 × 4)/100

तथा चक्रवृद्धि ब्याज के लिए - मूलधन (P) = ₹1000 दर (R) = 20% वार्षिक समय (n) = 2 वर्ष

चक्रवृद्धि ब्याज = P(1 + R/100)^n - P

= 1000(1 + 20/100)^2 - 1000

= 1000 × 12 × 12/10 × 10 - 1000

= 1440 - 1000

= ₹440

प्रश्नानुसार,

(P × 10 × 4)/100 = 440/2

P = (440 × 50)/10 × 4

P = ₹550

20. What number would replace question mark (?) in the series below? नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) की प्रतिस्थापन संख्या कौन-सी है?

1.5, 4, 7.5, 12, 17.5, 24, 31.5, ?

Correct Answer: (c) 40
Solution:प्रश्नगत श्रृंखला निम्न प्रकार है-

अतः ? = 40