यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (14-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. Which of the following is a major advantage of online learning over offline learning? निम्नलिखित में ऑफलाइन अधिगम की तुलना में ऑनलाइन अधिगम का प्रमुख लाभ कौन-सा है?

Correct Answer: (b) Flexibility/लचीलापन
Solution:ऑनलाइन शिक्षण को ई-लर्निंग या वर्चुअल लर्निंग के रूप में जाना जाता है। ऑनलाइन शिक्षण एक शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया है जहाँ बच्चे सीखते हैं और शिक्षक कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग करके पढ़ाते हैं जैसे- लैपटॉप, कम्प्यूटर और सबसे महत्वपूर्ण इंटरनेट कवरेज। ऑनलाइन शिक्षण के कुछ महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार हैः-

(1) लचीलापन प्रदान करना है

(2) सामर्थ्य

(3) प्रभावी शिक्षा

(4) समय बचाने वाला

* ऑनलाइन शिक्षण बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए लचीला और आरामदायक है।

32. Which of the following are requirements for effective teaching? the basic निम्नलिखित में कौन-कौन प्रभावी शिक्षण की मूलभूत आवश्यकताएं हैं?

A. Teaching only what is included in the curriculum/केवल वही शिक्षण करना जो पाठ्यचर्या में शामिल है।

B. Good communication skills /अच्छा संप्रेषण कौशल

C. Using a rigid teaching approach /दृढ़ शिक्षण उपागम का प्रयोग

D. Excellent subject knowledge /विषय का उत्कृष्ट ज्ञान

E. Ability to connect with students /विद्यार्थियों से जुड़ने की क्षमता

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) B, D & E only/ केवल B, D और E
Solution:प्रभावी शिक्षण में शिक्षक व्यवहार, विषय वस्तु के बारे में शिक्षक ज्ञान, शिक्षक विश्वास और अपने छात्रों को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों का समर्पण शामिल होता है। यहाँ प्रभावी शिक्षण को छात्र की उपलब्धियों को बेहतर बनाने की क्षमता के रूप में परिभाषित किया गया है। प्रभावी शिक्षण के लिए, उन छात्रों के विचारों को स्पष्ट करना आवश्यक है जो समझ के एक भिन्न स्तर पर हो सकते हैं। प्रभावी शिक्षण की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं:

* अच्छा संम्प्रेषण कौशल

* 5 विषय का उत्कृष्ट ज्ञान

* विद्यार्थियों से जुड़ने की क्षमता।

33. Danny is buying a new computer that has an LED display. Which of the following statements about LED displays are true? डैनी एलईडी डिस्प्ले युक्त एक नया कम्प्यूटर खरीद रहा है। एलईडी डिस्प्ले के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

A. It is a flat panel display/यह फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता है।

B. It creates images using red, green and blue diodes. यह लाल, हरे और नीले डायोड का उपयोग करते हुए इमेज बनाता है।

C. It is not very energy efficient and gives off heat/यह ज्यादा ऊर्जा दक्ष नहीं होता है और इससे ऊष्मा निकलती है।

D. It can be used in mobile devices such as smart phones and tablets/यह स्मार्ट फोन और टेबलेट्स जैसे मोबाइल डिवाइसेज में प्रयुक्त किया जा सकता है।

E. It is always a front-lit display/यह हमेशा फ्रंट-लिट डिस्प्ले होता है।

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (a) A, B & Donly/ केवल A, B और D
Solution:एलईडी डिस्पले या प्रकाश उत्सर्जक डायोड डिस्प्ले (Light-emitting diode display) एक स्क्रीन डिस्प्ले तकनीक है जो LED के पैनल को प्रकाश स्त्रोत के रूप में उपयोग करती है। उदाहरण के तौर पर डैनी एलईडी डिस्प्ले युक्त एक नया कम्प्यूटर खरीद रहा है। एलईडी डिस्पले के बारे में निम्न कथन सही हैः-

* यह फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता है।

* यह लाल, हरे और नीले डायोड का उपयोग करते हुए इमेज बनाता है।

* इसका सबसे बड़ा फायदा इसकी कुशल और कम ऊर्जा खपत से हैं।

* यह स्मार्ट फोन और टैबलेट्स जैसे मोबाइल डिवाइसेज में प्रयुक्त किया, जा सकता है।

34. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैंः

Statement I: Choice Based Credit System (CBCS) has been adopted only in the central universities of India.

कथन I : चयन आधारित क्रेडिट प्रणाली (सी.बी.सी.एस) को केवल भारत के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में अंगीकार किया गया है।

Statement II: Choice Based Credit System (CBCS) assigns credits based on the learning outcomes of a course.

कथन II : चयन आधारित क्रेडिट प्रणाली (सी.बी.सी.एस.) पाठ्यक्रम के अधिगम प्रतिफल पर आधारित क्रेडिट नियत करती है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन 1 गलत है, लेकिन कथन II सही है
Solution:चयन आधारित क्रेडिट प्रणाली को (सी.बी.सी.एस) के रूप में जाना जाता है, जो प्रभावी शिक्षण अधिगम मंच प्रदान करता है जिसमें छात्रों या चुनने की सुविधा होती है।

* CBCS भारतीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रस्तावित एक अवधारणा है जो यूजीसी नेट आदि जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए लागू होगी।

* यह पाठ्यक्रम के अधिगम प्रतिफल पर आधारित क्रेडिट नियत करती है।

अतः इस संदर्भ में कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है।

35. In the light of changes introduced to the existing universities under the Indian Universities Act 1904. which among the following is incorrect. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 के अधीन मौजूदा विश्वविद्यालयों में किए गए परिवर्तनों के आलोक में निम्नलिखित में से कौन-से सही नहीं हैं।

A. An enlargement of the functions of the universities/विश्वविद्यालयों के कार्यों का विस्तार

B. The introduction of the new principle of election to the senate/सीनेट के चुनाव के नए सिद्धांत का प्रारंभ

C. Easier conditions for affiliation of colleges to a universities/विश्वविद्यालयों से महाविद्यालयों को सम्बद्ध करने हेतु और आसान शर्तें

D. Definition of the territorial units of the universities/विश्वविद्यालयों की क्षेत्रीय इकाइयों की परिभाषा

E. Increase in the size of the universities senate/विश्वविद्यालय सीनेट के आकार में वृद्धि

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (d) C & E/C और E
Solution:सन् 1902 में सर टॉमस रैले की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया। इस आयोग का उद्देश्य विश्वविद्यालयों की स्थिति का आंकलन करके उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए सुझाव देना था। इस आयोग की अनुशंसाओ पर आधारित भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 पारित किया गया। इस अधिनियम की प्रमुख सिफारिशें निम्नलिखित थी-

* विश्वविद्यालयों के कार्यों का विस्तार

* विश्वविद्यालयों की सीनेट द्वारा पास किये गये प्रस्तावों पर वोटों का अधिकार दिया जाए।

* विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय इकाइयों को निर्धारित करने का अधिकार गर्वनर-जनरल को दे दिया गया।

अतः इस आलोक में, कथन C और E सही नही हैं।

36. Match List I with List II सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए

List-I (Data Transmission modes in computer network) सूची-I (कम्प्यूटर नेटवर्क में डाटा ट्रांसमिशन मोड)List-II (Description) सूची-II (विवरण)
A. Simplex सिम्प्लेक्सi. Data can be sent and received at the same time./डाटा को एक ही समय पर भेजा और प्राप्त किया जा सकता है।
B. Duplex डुप्लेक्सii. Data can only be sent or received./डाटा को केवल भेजा या प्राप्त किया जा सकता है।
C. Half-duplex हाफ डुप्लेक्सiii. Data can be sent and received but not at the same time. डाटा को भेजा और प्राप्त किया जा सकता है, किन्तु एक ही समय पर नहीं।

Choose the correct answer from the options given below:

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

ABC
(a)IIIIII
(b)IIIIII
(c)IIIIII
(d)IIIIII
Correct Answer: (d)
Solution:सूची-I का सूची-II से सही मिलानः-
सूची-I सूची-II 
A. Simplex सिम्प्लेक्सi. डाटा को केवल भेजा या प्राप्त किया जा सकता है।
B. Duplex डुप्लेक्सii. डाटा को एक ही समय पर भेजा और प्राप्त किया जा सकता है।
C. Half-duplex हाफ डुप्लेक्सiii. डाटा को भेजा और प्राप्त किया जा सकता है, किन्तु एक ही समय पर नहीं।

अतः विकल्प (d) के अन्तर्गत सही क्रम A-II, B-I, C- III है।

37. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Moodle is an example of a Learning Management System (LMS)

कथन I: मूडल अधिगम प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) का एक उदाहरण है।

Statement II: Mentimeter is a tool used for creating online surveys.

कथन II : मेंटिमीटर एक उपकरण है जिसका ऑनलाइन सर्वेक्षण के निर्माण में प्रयोग किया जाता है।

In the light of the above statments, choose the correct answer from the options given below

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सही हैं।
Solution:मूडल एक मुफ्त सॉफ्टवेयर है, एक अधिगम प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) जो ई-लर्निंग के लिए एक मंच प्रदान करता है और यह विभिन्न शिक्षकों को विभिन्न पाठ्यक्रमों, पाठ्यक्रम संरचनाओं और पाठ्यक्रम की अवधारणा बनानें में काफीद करता है और इस प्रकार ऑनलाइन छात्रों के साथ बातचीत की सुविधा प्रदान करता है। मेंटीमीटर एक उपकरण है जिसका ऑनलाइन सर्वेक्षण के निर्माण में प्रयोग किया जाता है। इसमें प्रतिभागी प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं और वास्तविक समय में अपने परिणाम देख सकते हैं। अतः कथन I और II दोनों सही है।

38. Feedback is immediate in ....... communication. ....... सम्प्रेषण में फीडबैक तुरंत दिया जाता है।

Correct Answer: (d) Face-to-face/प्रत्यक्ष (फेस-टू-फेस)
Solution:प्रत्यक्ष (फेस-टू-फेस) सम्प्रेषण में फीडबैक तुरंत दिया जाता है। प्रत्यक्ष सम्प्रेषण, मौखिक संचार से सम्बन्धित होता है। मौखिक संचार तत्काल और त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करता है। मौखिक संचार में किसी भी प्रकार के संचार के दौरान बोले गये शब्द प्रत्यक्षता में शामिल होते है। मौखिक संचार को बोले गए शब्दों के माध्यम से विस्तार या जानकारी व्यक्त करने की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

39. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Biomagnification occures when the toxic burden of large number of organisms at higher trophic level is accumulated and concentrated in the organisms at lower trophic level.

कथन I : जब उच्चतर पोषणन स्तर के अधिक संख्या में जीवों का विषाक्त बोझ निम्नतर पोषणन स्तर के जीवों में संचित और सान्द्रित होता है, तो जैव आवर्धन होता है।

Statement II: The effect of toxins are magnified in the environment through food webs.

कथन II : फूड वेब के माध्यम से पर्यावरण में विषाक्त पदार्थों के प्रभाव में वृद्धि होती है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है
Solution:जब उच्चतर पोषण स्तर के अधिक संख्या में जीवों का विषाक्त बोझ निम्नतर पोषणन स्तर के जीवों में संचित और सांद्रित होता है, तो जैव आवर्धन होता है। यह कथन असत्य है। इसके सापेक्ष में कथन- II सत्य है क्योंकि फूड वेब के माध्यम से पर्यावरण में विषाक्त पदार्थों के प्रभाव में वृध्दि होती है। अतः इस सन्दर्भ में कथन । गलत है लेकिन कथन II सही है।

40. Arrange the following steps involved in a research process in correct order अनुसंधान प्रक्रिया में शामिल निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में रखेंः

A. Collecting the data/प्रदत्त संग्रहण।

B. Reviewing the literature साहित्य की समीक्षा करना।

C. Reporting the research outcome अनुसंधान परिणाम की रिपोर्टिंग।

D. Identifying a research problem अनुसंधान समस्या की पहचान करना।

E. Analyzing and interpreting the data प्रदत्तों का विश्लेषण और उनकी व्याख्या करना।

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (d) D, B, A, E, C
Solution:अनुसंधान प्रक्रिया में शामिल निम्न चरणों का सही क्रम हैं:-

* अनुसंधान समस्या की पहचान करना।

* साहित्य की समीक्षा करना।

* प्रदत्त संग्रहण

* प्रदत्तों का विश्लेषण और उनकी व्याख्या करना।

* अनुसंधान परिणाम की रिपोर्टिंग।

अतः D, B, A, E, C सही क्रम हैं।