यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (14-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. Find the number that can replace question mark (?) in the series given below: वह संख्या ज्ञात कीजिए जो नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगीः

5, 9, 3, 11, 1, 13, -1, ?

Correct Answer: (d) 15
Solution:दी गई श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर संख्या (15) होगा।

32. The term 'Correlation' in mass communication refers to the function of जन संचार में सह संबंध शब्द का तात्पर्य किस कार्य से है?

Correct Answer: (c) Interpretation/व्याख्या
Solution:मीडिया समाज में घटनाओं का अवलोकन करता है, विशिष्ट घटनाओं का चयन करता है और उन्हें उसी तरह प्ररस्तुत या व्याख्या करता है जैसे वे चाहते है कि उनके दर्शक उन्हें समझें। सहसंबंध फंक्शन का तात्पर्य जनसंचार माध्यमों के माध्यम से प्रस्तुत समाचारों की व्याख्या से है। मास मीडिया कुछ समाचारों को विशिष्ट तरीकों से तैयार करता है, वे चाहते है कि जनता उन्हें देखे। वे समाचार कहानियों को कभी-कभी इस तरह से व्याख्या करके दर्शकों के जीवन से जोड़ते है या 'सहसंबंद्ध' करते है कि दर्शक उनके बारे में भावुक महसूस कर सकें।

33. Which of the following components are part of the central processing unit (CPU) of the Von Neumann model for a computer system? निम्नलिखित कौन-से घटक वॉन न्यूमान मॉडल (प्रतिरूप) के कंप्यूटर सिस्टम की सेंट्रल प्रोसेसिंग युनिट (सी पी यू) के भाग हैं?

A. Arithmetic Logic Unit (ALU) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए एल यू)

B. Hard Disk Drive (HDD) हार्ड डिस्क ड्राइव (एच डी डी)

C. Memory Address Register (MAR) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (एम ए आर)

D. Solid State Drive (SSD) सॉलिड स्टेट ड्राइव (एस एस डी)

E. Control unit (CU) / कंट्रोल यूनिट (सी यू)

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (d) A, C & E only/केवल A, C और E
Solution:वॉन-न्यूमान ने 1945 में अपना कम्प्यूटर आर्किटेक्चर डिजाइन प्रस्तावित किया जिसे बाद में वॉन-न्यूमान आर्किटेक्चर के नाम से जाना गया। इसमें एक कंट्रोल यूनिट (सी यू), अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए एल यू), मेमोरी एड्रेस रजिस्टर शामिल थे। वॉन-न्यूमान आर्किटेक्चर संग्रहीत प्रोग्रॉम कम्प्यूटर अवधारणा पर आधारित है, जहां निर्देश डेटा और प्रोग्राम डेटा एक ही मेमोरी में संग्रहीत होते हैं। यह डिजाइन आज भी निर्मित अधिकांश कम्प्यूटरों में उपयोग की जाती हैं।

34. According to Nyaya (Classical Indian School of logic) the fallacy of irregular middle is called: न्याय (भारतीय शास्त्रीय तर्कमत) के अनुसार अनियमित मध्य पद तर्कदोष को कहा जाता हैः

Correct Answer: (a) Anaikantika/अनैकान्तिक
Solution:न्याय स्कूल के अनुसार पाँच प्रकार के हेत्वभास (दोष) हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं:- असिद्ध, सत्याभिकारा, सत्प्रतिपक्ष, बधिता तथा विरुद्ध ।

* न्याय (भारतीय शास्त्रीय तर्कमत) के अनुसार अनियमित मध्य पद तर्क दोष अनैकान्तिक को कहा जाता हैं जिसे सव्याभिकारा हेत्वभास भी कहते हैं।

* इसे अनियमित मध्य पद का हेत्वभास भी कहा जाता हैं।

* यह तीन तरह की होती हैः साधना, असाधरण और अनुपसम्हारी

35. Which of the following statement is logically equivalent to the statement- "No saints are materialists"? निम्नलिखित में से कौन-सा कथन तार्किक रूप में "कोई संत भौतिकवादी नहीं होते हैं" कथन के समतुल्य है?

Correct Answer: (a) No materialists are saints कोई भी भौतिकवादी संत नहीं होते हैं
Solution:'कोई भी भौतिकवादी संत नहीं होते हैं।' कथन तार्किक रूप से "कोई संत भौतिकवादी नहीं होते हैं" कथन के समतुल्य है।

36. The coming together of computing, telecommunication and media in a digital environment is technically known as डिजिटल वातावरण में परिकलन (कंप्यूटिंग), दूरसंचार और मीडिया के एक साथ आने को तकनीकी रूप से क्या कहा जाता है?

Correct Answer: (d) Convergence/अभिसरण
Solution:एक डिजिटल वातावरण में परिकलन (कम्प्यूटिंग), दूरसंचार और मीडिया के संयोजन को अभिसरण के रूप में जाना जाता है। यह एक ही डिवाइस में अधिक सुविधाओं को पेश करने के लिए एक साथ आने वाली प्रौद्योगिकियों को संदर्भित करता हैं। * अभिसरण मूल रूप से अभिसरण प्रौद्योगिकी शब्द को संदर्भित करता है जिसका अर्थ है कि एक में ही कई तकनीकों का संयोजन। जैसेः एचडी टीवी पर इंटरनेट सर्किंग।

37. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: (167)₁₀ = (101000111)₂

कथन I: (167)₁₀ = (101000111)₂

Statement II: (11010110)₂ = (214)₁₀

कथन II: (11010110)₂ = (214)₁₀

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true/कथन I और II दोनों सत्य हैं
Solution:कथन I के अंतर्गत (167)₁₀ = (101000111)₂ सत्य है। संख्या (101000111)₂ दशमलव प्रणाली में अहस्ताक्षरित बाइनरी (आधार 2) से सकारात्मक पूर्णांक (कोई संकेत नहीं) में परिवर्तित (आधार 10) में:

(101000111)₂ = 167

कथन II (11010110)₂ = (214)₁₀ भी सत्य हैं।

11010110 का बाइनरी से दशमलव आधार में रूपांतरण करने पर (11010110)₂ = (214)₁₀ होता है।

अतः कथन I और II दोनों सत्य हैं।

38. Match List I with List II सूची। का सूची II से मिलान कीजिए

LIST I (Knowledge)LIST II (Meaning)
A. Factual  तथ्यात्मकI. How to do something, methods of inquiry and criteria for using skills/किसी चीज को कैसे करने का तरीका, पूछताछ करने का तरीका और कौशल प्रयोग का माप दण्ड
B. Conceptual अवधारणात्मकII. The basic elements students must know to be acquainted with a discipline/किसी विषय से परिचित होने के लिए बुनियादी तत्व जिन्हें छात्रों को जानना आवश्यक है।
C. Procedural प्रक्रियागतIII. Knowledge of cognition and one's own cognition संज्ञान का ज्ञान और अपने स्वयं का ज्ञान
D. Metacognitive अधिसंज्ञानात्मकIV. The inter-relationships among the basic elements within a larger structure to function एक साथ कार्य करने के लिए व्यापक ढाँचे के भीतर बुनियादी तत्वों के बीच अंतर्संबंध

Choose the correct answer from the options given below:

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (b)
Solution:सूची I का सूची II से सही मिलान हैं।
LIST I (Knowledge)LIST II (Meaning)
A. Factual  तथ्यात्मकI. किसी विषय से परिचित होने के लिए बुनियादी तत्व जिन्हें छात्रों को जानना आवश्यक है।
B. Conceptual अवधारणात्मकII. एक साथ कार्य करने के लिए व्यापक ढाँचे के भीतर बुनियादी तत्वों के बीच अंतर्संबंध
C. Procedural प्रक्रियागतIII. किसी चीज को कैसे करने का तरीका, पूछताछ करने का तरीका और कौशल प्रयोग का माप दण्ड
D. Metacognitive अधिसंज्ञानात्मकIV. संज्ञान का ज्ञान और अपने स्वयं का ज्ञान

अतः विकलप (b) इसके अंतर्गत सही उत्तर हैं।

39. If south-east becomes east and North west becomes west and all other directions are changed in the same manner, then what will be the direction for north? यदि दक्षिण-पूर्व दिशा पूर्व हो जाती है तथा उत्तर- पश्चिम दिशा पश्चिम हो जाती है और अन्य सभी दिशाएँ इसी प्रकार से परिवर्तित हो जाती हैं, तो उत्तर के लिए दिशा कौन-सी होगी?

Correct Answer: (b) North-west/उत्तर-पश्चिम
Solution:यदि दक्षिण-पूर्व की दिशा पूर्व हो जाती है और उत्तर - पश्चिम की दिशा पश्चिम हो जाती है और अन्य सभी दिशाएँ इसी प्रकार से अर्थात् 45 ^ 0 वामावर्त रूप से घूम जाती हैं तो उत्तर के लिए दिशा उत्तर - पश्चिम तथा दक्षिण के लिए दिशा दक्षिण-पूर्व तथा पश्चिम के लिए दिशा दक्षिण पश्चिम एवं पूर्व के लिए दिशा उत्तर- पूर्व हो जाऐगी।

नोट-NTA ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) और (d) दोनों माना है।

40. Which of the following are physical parameters to decide the water quality? जल की गुणवत्ता निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से कौन-कौन से भौतिक प्राचल हैं?

A. pH

B. Temperature/तापमान

C. Total Suspended Solids (TSS) टोटल सस्पेंडेड सोलिड्स (टी एस एस)

D. Hardness/कठोरता

E. Conductivity/चालकता

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (d) B, C, E only/केवल B, C, E
Solution:पानी की गुणवत्ता के भौतिक पैरामीटर पानी की मापनीय विशेषताओं को संदर्भित करते हैं जो इसके भौतिक गुणों से संबंधित हैं। ये पैरामीटर पानी की भौतिक स्थिति और स्थिति के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते है, जो इसकी सामान्य गुणवत्ता और उपयोगिता पर गहरा प्रभाव डाल सकते है। कुछ महत्वपूर्ण भौतिक प्राचल जो जल गुणवत्ता मापन में प्रयोग होते हैं। उनमें तापमान, गंदगी, रंग, इलेक्ट्रिकल कंडक्टीविटी (चालकता) तथा टोटल संस्पेंडेड सोलिड्स (टी एस एस) शामिल हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।