यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (16-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. In collabarative learning, from which of the following strategies, listening skill is developed? सहयोगात्मक अधिगम में, निम्नलिखित में से किस रणनीति से श्रवण कौशल विकसित होता है?

Correct Answer: (a) Fish Bowl /फिश बाउल
Solution:सहयोगात्मक अधिगम में 'फिश बाउल' रणनीति से श्रवण कौशल विकसित होता है। फिशबाऊल मध्यम से बड़े समूह में छात्र कई दृष्टिकोणों पर प्रतिक्रिया देने का अभ्यास करते हैं। फिश बाऊल रणनीति समूह कौशल विकसित करते हुए जटिल पाठों/विचारों पर समझ पैदा करती है।

32. In the earlier days of higher education in India, the focus was mostly on disciplines of भारत में उच्चतर शिक्षा के प्रारंभिक काल में अधिकांशतः किन विषयों पर ध्यान दिया गया था?

Correct Answer: (c) Arts/कला
Solution:भारत में उच्चतर शिक्षा के प्रारंभिक काल में अधिकांशतः कला विषयों पर ध्यान दिया गया था।

33. In a certain coding language किसी कूट भाषा मेंः

A. 'MANGO' is coded as 4/'MANGO' को 4 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

B. 'BANANA'is coded as 5/'BANANA' को 5 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

C. 'PEAR' is coded as 3/'PEAR' को 3 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

How 'MUSKMELON' shall be coded in that language?

उसी भाषा में 'MUSKMELON' को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?

Correct Answer: (b) 8
Solution:MANGO = [कुल अक्षरों की संख्या-1]

= 5 - 1 = [4]

BANANA = 6 - 1 = [5]

PEAR = 4 - 1 = [3]

MUSKMELON = 9 - 1 = [8]

34. Given below are two statements: One is lebelled as Assertion A and the other is labelled as Reason R. नीचे दो कथन दिए गए हैंः एक अभिकथन (Assetion A) के रूप में लिखित है तो दूसरा उसके कारण (Reason R) के रूप में :

Assertion A: In concentrating type solar collector temperature can be raised upto 500°C.

अभिकथन A : संकेंद्रित प्रकार के सौर संग्राहक में तापमान को 500° सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकता है।

Reason R: In concentrating type solar collector, the magnitudes of collector area and absorber area are numerically same.

कारण R : सकेंद्रित प्रकार के सौर संग्राहक में संग्रहण क्षेत्र और अवशोषक क्षेत्र के परिमाण संख्यात्मक दृष्टि से समान होते हैं।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) A is correct but R is not correct A सत्य है लेकिन R असत्य है।
Solution:सकेंद्रित प्रकार के सौर संग्राहक में तापमान को 500° सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकता है।

सकेंद्रित प्रकार के सौर संग्राहक में संग्रहण क्षेत्र और अवशोषक क्षेत्र के परिमाण संख्यात्मक दृष्टि से समान नहीं होते हैं। अतः A सत्य है लेकिन R असत्य है।

35. A student walks 1 km in the east direction, then turns to the south and walks 5 km. Thereafter, he turns to east and walks 2 km and again turns to north and walks for 9 km. How far is the student from his starting point? एक विद्यार्थी पूरब की दिशा में 1 कि.मी. चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 5 कि.मी. चलता है। इसके बाद फिर वह पूरब की ओर मुड़ता है और 2 कि.मी. चलता है और पुनः उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 कि.मी. जाता है। अपने प्रारंभिक बिंदु से विद्यार्थी अब कितनी दूरी पर है?

Correct Answer: (a) 5 km/5 कि.मी.
Solution:

(कर्ण)² = (लम्ब)² + (आधार)²

(AC)² = (4)² + (3)² = 16 + 9

(AC)² = 25

AC = [5] = [5 km]

विद्यालय आरम्भिक बिंदु से 5km दूरी पर है।

36. Scientific research is/वैज्ञानिक शोध हैः

A. Data driven/डाटा संचालित

B. Replicable/अनुकृतीय

C. Verifiable/सत्यापनीय

D. Subjective/व्यक्तिनिष्ठ

Choose the most appropriate answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (a) A, B and C only/केवल A, B और C
Solution:वैज्ञानिक शोध निम्नलिखित हैं-

A. डाटा संचालित

B. अनुकृतीय

C. सत्यापनीय

37. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैः

Statement I: Recycling drastically reduces pressure on landfills and incinerators.

कथन I : पुनर्चक्रण की वजह से कचरा भराई स्थलों और भस्मकों पर होने वाले दबाव में अत्यन्त कमी आती है।

Statement II: Recycling increases demands for raw resources.

कथन II : पुनर्चक्रण की वजह से अशोधित संसाधनों की मांग बढ़ती है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false कथन I सत्य है, लेकिन कथन II असत्य है
Solution:पुनर्चक्रण की वजह से कचरा-भराई स्थलों और भस्मकों पर होने वाले दबाव में अत्यन्त कमी आती है जबकि पुनर्चक्रण की वजह से अशोधित संसाधनों की मांग नहीं बढ़ती है

अतः कथन I सत्य है, लेकिन कथन II असत्य है।

38. Match List -I with List - II. सूची-I के साथ सूची-II का मिलान कीजिए

LIST-I/सूची-I (Online Tools) (ऑनलाइन साधन)LIST-II/सूची-II (Functions) (कार्य)
A. Edpuzzle एडपज़लI. Live polling & feedback  लाइव मतदान एवं प्रतिपुष्टि
B. Mindmeister माइंड मीस्टरII. Content Creation
विषयवस्तु निर्माण
C. Google Docs गूगल डॉक्सIII. Mind Mapping मन चित्रण
D. Mentimeter मेन्टीमीटरIV. Interactive Videos/अन्योन्य क्रियात्मक वीडियो

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

ABCD
(a)IIIIIIVI
(b)IVIIIIII
(c)IIIVIIII
(d)IIIIIIIV
Correct Answer: (b)

39. Which of the following formula would indicate the total amount paid by customers who are adults but do not get discounted price? निम्नलिखित में कौन-सा सूत्र वयस्क ग्राहकों द्वारा भुगतान की गई कुल राशि प्रदर्शित करता है जिन्होंने छूट प्राप्त कीमत पर भुगतान नहीं किया हैं?

In the following MS-EXCEL spreadsheet, you are given a list of 100 customers. Column 'A' represents their names, 'B' is for customer category. 'C' for payment category (0 means discounted price and 1 means full price), 'D' indicates price that customer pays. The example spreadsheet below is not the actual list and simply shows different categories.

निम्नलिखित MS-EXCEL स्प्रेडशीट में 100 ग्राहकों की सूची दी गई है। स्तंभ 'A' में नाम, 'B' में ग्राहक श्रेणी, 'C' में भुगतान श्रेणी (0 का अर्थ है छूट प्राप्त कीमत और 1 का अर्थ है- पूरी कीमत) प्रस्तुत है, 'D' में वह कीमत दी गई है जिसका ग्राहक भुगतान करता है। नीचे दी गई स्प्रेडशीट के उदाहरण में वास्तविक सूची नहीं है और यह भिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित करती है।

1.Customer NameCustomer CategoryPayment CategoryPrice (Rs.)
ग्राहक के नामग्राहक श्रेणीभुगतान श्रेणीकीमत (रु.)
2.RamanChild00
रमनबालक
3.DineshAdult15
दिनेशवयस्क
4.JashanAdult02
जशनवयस्क
:::::
101AmitChild00
अमितबालक

 

Correct Answer: (d) = SUMIFS (D2 : D101, B2 : B101, " = Adult", C2 : C101, " = 1")
Solution:

उपरोक्त में से सूत्र

= SUMIFS (D2 : D101, B2 : B101, " = Adult", C2 : C101, " = 1") वयस्क ग्राहकों द्वारा भुगतान की गई कुल राशि प्रदर्शित करता है जिन्होंने छूट प्राप्त कीमत पर भुगतान नहीं किया है।

40. Which of the following factors affect learning of learners?/निम्नलिखित में से कौन से कारक अधिगमकर्ताओं के अधिगम को प्रभावित करते हैं?

A. Family structure/पारिवारिक संरचना

B. Socio-economic status/सामाजिक-आर्थिक स्थिति

C. Cultural back-ground/सांस्कृतिक पृष्ठभूमि

D. Type of school/विद्यालय का प्रकार

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) A, B, C and D only / केवल A, B, C और D
Solution:निम्नलिखित कारक अधिगमकर्ताओ के अधिगम को प्रभावित करते हैं।

1. विद्यालय का प्रकार

2. सांस्कृतिक पृष्ठ भूमि

3. सामाजिक आर्थिक स्थिति

4. पारिवारिक संरचना,