Solution:कर से GDP के अनुपात में कमी होने की निम्न दशाएं हो सकती हैं -(i) कर आय स्थिर हो और GDP में बढ़ोत्तरी हो।
(ii) कर आय एवं GDP दोनों में बढ़ोत्तरी हो, किंतु GDP की वृद्धि दर कर आय की वृद्धि दर से अधिक हो।
(iii) कर आय एवं GDP दोनों में कमी दर्ज की जाए, किंतु कर आय में कमी GDP में कमी की तुलना में अधिक हो।
स्पष्ट है कि कर से GDP के अनुपात में कमी की वास्तविक स्थिति जाने बिना यह निर्धारित करना कठिन है कि आर्थिक वृद्धि दर धीमी हुई है या बढ़ी है। इसी तरह निश्चित रूप से यह भी नहीं कहा जा सकता है कि कर से GDP के अनुपात में कमी राष्ट्रीय आय के कम साम्यिक (एक्किटेबल) वितरण को सूचित करता है। अतः विकल्प (d) अभीष्ट उत्तर होगा।