राज्यपाल (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 49

1. संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधानों की मूल योजना को छोड़ दिया गया था, क्योंकि - [U.P.P.C.S. (Pre) 2003 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

1. इसका तात्पर्य होता है एक दूसरा निर्वाचन

2. निर्वाचन प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर लड़ा जाता

3. निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से बड़ा मानता

4. राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अधीन ही कार्य करना था

इन कथनों में से कौन सही हैं?

Correct Answer: (c) 1, 3 तथा 4
Solution:संविधान सभा में इस बात पर काफी बहस हुई कि राज्य का राज्यपाल नियुक्त हो या निर्वाचित । कृष्णामाचारी, बी.जी. खेर, जी.बी. पंत जैसे नेता निर्वाचित राज्यपाल के पक्ष में थे, जबकि अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता नामित राज्यपाल के पक्ष में थे। अंततः देश की परिस्थितियों एवं आम सहमति के आधार पर नामित राज्यपाल का प्रावधान किया गया और निर्वाचित प्रावधान की मूल योजना को छोड़ दिया गया क्योंकि (1) अनावश्यक निर्वाचन व्यय बढ़ेगा (2) निर्वाचन के दुष्परिणामों से बचा जा सकेगा (3) राजनैतिक महत्वाकांक्षाएं द्वंद्व एवं संघर्ष को जन्म देंगी (4) केंद्र का राज्यों पर प्रभावी नियंत्रण न हो सकेगा (5) अलगाववाद को बढ़ावा मिलेगा।

2. राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है? [45th B.P.S.C. (Pre) 2001 53rd-55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) राज्यपाल
Solution:संविधान के अनुच्छेद 154(1) के अनुसार, राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा। इस प्रकार राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल होता है। अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करता है।

3. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) भारत के राष्ट्रपति
Solution:संविधान के अनुच्छेद 154(1) के अनुसार, राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा। इस प्रकार राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल होता है। अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करता है।

4. किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है- [64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) राष्ट्रपति द्वारा
Solution:संविधान के अनुच्छेद 154(1) के अनुसार, राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा। इस प्रकार राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल होता है। अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करता है।

5. किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद - [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) 155 के तहत होती है
Solution:संविधान के अनुच्छेद 154(1) के अनुसार, राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा। इस प्रकार राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल होता है। अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करता है।

6. भारत के एक राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर ध्यान दीजिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 1996]

1. उसे जन्म से भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. उसकी आयु कम-से-कम 35 वर्ष होनी चाहिए।

3. उसमें लोक सभा का सदस्य होने की योग्यता होनी चाहिए।

4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है। इनमें से-

Correct Answer: (d) 2 तथा 4 सही हैं
Solution:संविधान के अनुच्छेद 157 के अनुसार, राज्यपाल नियुक्त होने के लिए दो अर्हताएं हैं,- (1) वह भारत का नागरिक हो (2) वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो। उपर्युक्त कथन से स्पष्ट है कि राज्यपाल पद के लिए जन्म से भारत का नागरिक होना आवश्यक नहीं है। सातवें संविधान संशोधन, 1956 के माध्यम से अनुच्छेद 153 के परंतुक के रूप में यह प्रावधान किया गया कि एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) होगा।

7. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुच्छेद भारत में राज्य के एक राज्यपाल के रूप में एक व्यक्ति की नियुक्ति के लिए योग्यता निर्धारित करता है? [Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 157
Solution:संविधान के अनुच्छेद 157 के अनुसार, राज्यपाल नियुक्त होने के लिए दो अर्हताएं हैं,- (1) वह भारत का नागरिक हो (2) वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो। उपर्युक्त कथन से स्पष्ट है कि राज्यपाल पद के लिए जन्म से भारत का नागरिक होना आवश्यक नहीं है। सातवें संविधान संशोधन, 1956 के माध्यम से अनुच्छेद 153 के परंतुक के रूप में यह प्रावधान किया गया कि एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) होगा।

8. निम्न पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए: [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

(1) राज्यपाल अपना पद ग्रहण करने से पूर्व शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा।

(2) शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में है।

(3) राज्यपाल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान करेगा।

(4) शपथ या प्रतिज्ञान की प्रक्रिया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 159 में दी गई है।

Correct Answer: (b) (1), (3) और (4)
Solution:अनुच्छेद 159 के अनुसार प्रत्येक राज्यपाल, अपना पद ग्रहण करने से पहले उस राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में उस न्यायालय के उपलब्ध ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा। राज्यपाल के शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप अनुच्छेद 159 में दिया गया है न कि भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में।

9. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012 U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Solution:अनुच्छेद 159 के अनुसार प्रत्येक राज्यपाल, अपना पद ग्रहण करने से पहले उस राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में उस न्यायालय के उपलब्ध ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा। राज्यपाल के शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप अनुच्छेद 159 में दिया गया है न कि भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में।

10. किसी राज्य के गवर्नर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए: [U.P.P.S.C. (GIC) 2010 U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

1. उसे राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं।

2. राष्ट्रपति की इच्छा अनुसार यह पद पर रहते हैं।

3. उनमें राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित है।

4. सामान्यतः वह पांच वर्ष के लिए पद पर रहते हैं।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :

Correct Answer: (d) सभी चारों
Solution:भारतीय संविधान के अनु. 154 (1) में कथन 3, अनु. 155 में कथन 1, अनु. 156 (1) में कथन 2 तथा अनु. 156 (3) में कथन 4 सन्निहित हैं। इस प्रकार दिए गए चारों कथन सही हैं।