1. इसका तात्पर्य होता है एक दूसरा निर्वाचन
2. निर्वाचन प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर लड़ा जाता
3. निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से बड़ा मानता
4. राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अधीन ही कार्य करना था
इन कथनों में से कौन सही हैं?
Correct Answer: (c) 1, 3 तथा 4
Solution:संविधान सभा में इस बात पर काफी बहस हुई कि राज्य का राज्यपाल नियुक्त हो या निर्वाचित । कृष्णामाचारी, बी.जी. खेर, जी.बी. पंत जैसे नेता निर्वाचित राज्यपाल के पक्ष में थे, जबकि अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता नामित राज्यपाल के पक्ष में थे। अंततः देश की परिस्थितियों एवं आम सहमति के आधार पर नामित राज्यपाल का प्रावधान किया गया और निर्वाचित प्रावधान की मूल योजना को छोड़ दिया गया क्योंकि (1) अनावश्यक निर्वाचन व्यय बढ़ेगा (2) निर्वाचन के दुष्परिणामों से बचा जा सकेगा (3) राजनैतिक महत्वाकांक्षाएं द्वंद्व एवं संघर्ष को जन्म देंगी (4) केंद्र का राज्यों पर प्रभावी नियंत्रण न हो सकेगा (5) अलगाववाद को बढ़ावा मिलेगा।