Correct Answer: (a) मैसूर राज्य का नया नाम तमिलनाडु रखा गया।
Note: मैसूर राज्य (नाम परिवर्तन) अधिनियम, 1973 के द्वारा मैसूर राज्य का नया नाम कर्नाटक किया गया। अतः कथन (a) असत्य है। गोवा, दमन और दीव पुनर्गठन अधिनियम, 1987 के द्वारा गोवा को अलग किया गया; बंबई पुनर्गठन अधिनियम, 1960 के द्वारा बंबई राज्य को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया तथा हिमाचल प्रदेश अधिनियम, 1970 के द्वारा हिमाचल प्रदेश संघ राज्यक्षेत्र को 25 जनवरी, 1971 को राज्य का दर्जा दिया गया। अतः अन्य तीनों कथन सत्य हैं। हिमाचल प्रदेश को 1 नवंबर, 1956 को संघ राज्यक्षेत्र बनाया गया था।