(A) प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष की सहमति आवश्यक है।
(B) प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जा सकता है।
(C) प्रस्ताव हाल ही में घटित किसी विशिष्ट घटना तक सीमित रहेगा।
(D) एक ही बैठक में एक से अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं होंगे।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए : कूट -
Correct Answer: (c) (A), (C) और (D)
Solution:राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अध्याय 9 के तहत 'लोक महत्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव' संबंधी व्यवस्था वर्णित है। नियम 50 के अनुसार, ऐसा प्रस्ताव करने के लिए अध्यक्ष की सम्मति आवश्यक है। नियम 52 (6) के अनुसार, ऐसे प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है। नियम 52(3) के अनुसार, ऐसा प्रस्ताव हाल ही में घटित किसी विशिष्ट विषय तक सीमित रहेगा। साथ ही, नियम 52(1) के अनुसार, एक ही बैठक में एक से अधिक ऐसा प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार प्रश्नगत कथनों में कथन (A), (C) एवं (D) सही हैं, जबकि कथन (B) सही नहीं है।