राज्य विधानमंडल एवं मंत्रिपरिषद (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

41. विधानसभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर बना रहता है- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
Solution:दिए गए कथनों में कथन (1) सही है, जबकि कथन (2) सही नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 179 के खंड (क) के अनुसार, विधानसभा का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के रूप में पद धारण करने वाला सदस्य यदि विधानसभा का सदस्य नहीं रहता है, तो अपना पद रिक्त कर देगा। कथन (2) सही नहीं है, क्योंकि अनुच्छेद 179 के दूसरे परंतुक के अनुसार जब कभी भी विधानसभा का विघटन किया जाता है, तो विघटन के पश्चात होने वाले पुनः निर्वाचित विधानसभा के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक अध्यक्ष अपने पद को रिक्त नहीं करेगा।

42. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए । [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्षराज्य
A. रमेश तावड़कर1. गोवा
B. कुलतार सांध्वान2. पंजाब
C. टी. सत्यव्रत3. मणिपुर
D. रितु खंडूरी4. उत्तराखंड

 

(A)(B)(C)(D)
(a)1432
(b)1234
(c)2314
(d)3241
Correct Answer: (b)
Solution:फरवरी-मार्च, 2022 में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के पश्चात इन राज्यों में गठित नई विधानसभाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं उनके राज्यों का सुमेलन इस प्रकार है-
विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्षराज्य
रमेश तावड़करगोवा
कुलतार सिंह सांध्वानपंजाब
टी. सत्यव्रत सिंहमणिपुर
रितु खंडूरी भूषणउत्तराखंड
सतीश महानाउत्तर प्रदेश

43. निम्नांकित में से कौन मध्य प्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर), अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर रहे हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) रामकिशोर शुक्ल
Solution:प्रश्नगत विकल्पों के व्यक्तियों में राम किशोर शुक्ल मध्य प्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (Protem Speaker- 23.12.1993), अध्यक्ष (5.3.1984 से 13.3.1985) तथा उपाध्यक्ष (26.3.1968 से 16.3.1972 तथा 16.9.1980 से 3.3.1984) इन तीनों पदों पर रहे थे। अन्य विकल्पगत व्यक्तियों में काशीप्रसाद पांडे सामयिक अध्यक्ष और अध्यक्ष तथा कुंजीलाल दुबे और तेजलाल टेंभरे केवल अध्यक्ष पद पर रहे थे।

44. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (a) राज्यपाल
Solution:संविधान के अनुच्छेद 174 (2) (क) के तहत राज्य की विधानसभा के सत्रावसान का आदेश राज्यपाल द्वारा समय-समय पर दिया जाता है। राज्यपाल, अनुच्छेद 174(2) (ख) के अनुसार समय-समय पर विधानसभा का विघटन कर सकेगा।

45. भारत के किसी राज्य की विधानसभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2019]

1. वर्ष के प्रथम सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सदन के सदस्यों के लिए रूढ़िगत संबोधन करता है।

2. जब किसी विशिष्ट विषय पर राज्य विधानमंडल के पास कोई नियम नहीं होता, तो उस विषय पर वह लोक सभा के नियम का पालन करता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Solution:अनुच्छेद 176 (1) के अनुसार राज्यपाल, विधानसभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के आरंभ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में, विधानसभा में या विधान परिषद वाले राज्य की दशा में एक साथ समवेत दोनों सदनों में अभिभाषण (रुदिगत संबोधन) करेगा। इस प्रकार कथन (1) सही है।

अनुच्छेद 208 (1) के अनुसार, संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए राज्य के विधानमंडल का कोई सदन (विधानसभा या विधान परिषद) अपनी प्रक्रिया और अपने कार्य संचालन के विनियमन के लिए नियम बना सकेगा। साथ ही अनुच्छेद 208 (2) के अनुसार, जब तक खंड (1) के अधीन नियम नहीं बनाए जाते हैं, तब तक इस संविधान के प्रारंभ से ठीक पहले तत्स्थानी प्रांत के विधानमंडल के संबंध में जो प्रक्रिया के नियम और स्थायी आदेश प्रवृत्त थे, उस राज्य के विधानमंडल के संबंध में प्रभावी होंगे। इसके अतिरिक्त अनुच्छेद 209 के तहत राज्य का विधानमंडल वित्तीय कार्य को समय से पूरा करने के उद्देश्य से किसी वित्तीय विषय से संबंधित सदन / सदनों की प्रक्रिया और कार्य संचालन का विनियमन विधि द्वारा कर सकता है। साथ ही, जब किसी विशिष्ट विषय पर राज्य विधानमंडल के पास कोई नियम नहीं होता, तो उस विषय पर वह लोक सभा के नियम का पालन करता है।

46. मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सही क्रम चुनें। [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

1. निधन संबंधी उल्लेख

2. राज्यपाल का अभिभाषण

3. शपथ या प्रतिज्ञान

4. मंत्रियों का परिचय

सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (b) 3, 2, 4, 1
Solution:विधान सभा की कार्यवाही में प्रथम सत्र में पहले शपथ या प्रतिज्ञान फिर राज्यपाल का अभिभाषण और फिर मंत्रियों का परिचय होता है तथा उसके पश्चात पूर्व/वर्तमान सदस्यों के निधन संबंधी उल्लेख के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।

47. राजस्थान विधानसभा में 'लोक महत्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव' की प्रक्रिया के नियम के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सही हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

(A) प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष की सहमति आवश्यक है।

(B) प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जा सकता है।

(C) प्रस्ताव हाल ही में घटित किसी विशिष्ट घटना तक सीमित रहेगा।

(D) एक ही बैठक में एक से अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं होंगे।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए : कूट -

Correct Answer: (c) (A), (C) और (D)
Solution:राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अध्याय 9 के तहत 'लोक महत्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव' संबंधी व्यवस्था वर्णित है। नियम 50 के अनुसार, ऐसा प्रस्ताव करने के लिए अध्यक्ष की सम्मति आवश्यक है। नियम 52 (6) के अनुसार, ऐसे प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है। नियम 52(3) के अनुसार, ऐसा प्रस्ताव हाल ही में घटित किसी विशिष्ट विषय तक सीमित रहेगा। साथ ही, नियम 52(1) के अनुसार, एक ही बैठक में एक से अधिक ऐसा प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार प्रश्नगत कथनों में कथन (A), (C) एवं (D) सही हैं, जबकि कथन (B) सही नहीं है।

48. राज्य विधानमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए 'कोरम' (गणपूर्ति) क्या है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) दस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा, जो भी अधिक हो
Solution:संविधान के अनुच्छेद 189(3) के अनुसार, जब तक राज्य का विधानमंडल विधि द्वारा अन्यथा उपबंध न करे तब तक राज्य के विधानमंडल के किसी सदन का अधिवेशन गठित करने के लिए 'कोरम' (गणपूर्ति) दस सदस्य या सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग, इसमें से जो भी अधिक हो, होगी।

49. 'राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों' के अनुसार निम्नांकित में से कौन-से विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति 'क' के नियंत्रणाधीन नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) गृह विभाग
Solution:'राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन संबंधी नियमों' के अनुसार, प्रश्नगत विभागों में से सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति 'क' (A) के नियंत्रणाधीन हैं, जबकि गृह विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति 'ख' (B) के नियंत्रणाधीन है।

50. राज्य विधानसभा निम्नलिखित में से किनके निर्वाचन में भाग लेती है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

I. भारत के राष्ट्रपति के

II. भारत के उपराष्ट्रपति के

III. राज्यसभा के सदस्यों के

IV. राज्य विधान परिषद के सदस्यों के सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (b) I, III एवं IV
Solution:राज्य विधानसभा भारत के राष्ट्रपति [अनु. 54 (ख)], राज्य सभा के सदस्यों [अनु. 80(4)] तथा राज्य विधान परिषद के सदस्यों [अनु. 171(3)(घ)] के निर्वाचन में भाग लेती है। अनुच्छेद 66(1) के तहत भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों (राज्य सभा और लोक सभा) के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा किया जाता है।